प्रतीकात्मक तस्वीर
पश्चिम चम्पारण. यदि आप सर्दियों में पर्यटन का प्लान कर रहे हैं तथा एक ऐसी जगह की तलाश में हैं, जो घने जंगलों, पहाड़ियों, झील झरनों के साथ धार्मिक स्थलों का भी गढ़ है, तो बिहार का वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है. वीटीआर का वाल्मीकिनगर रेंज नेपाल की सीमा पर स्थित है. ऐसे में यदि आप पर्यटन के लिए इस जगह का चुनाव करते हैं, तो घने जंगलों में सफारी के बाद नेपाल की बेहद खूबसूरत घाटियों एवं अति प्राचीन धार्मिक स्थलों के दीदार का मौका भी मिल मिलेगा. पर्यटक बताते हैं कि सर्दियों में यह स्थल जन्नत की तरह मालूम पड़ती है. ठंड के मौसम में यहां की खूबसूरती आपके टूर को बेहद यादगार बना देगी.
सफारी के बाद करें वाल्मीकि आश्रम का रुख
ज़िले के टूर ऑपरेटर शुभम बताते हैं कि वीटीआर के वाल्मीकि नगर रेंज में सफारी के बाद, पर्यटकों को नेपाल में स्थित वाल्मीकि आश्रम के दर्शन करने चाहिए. पहाड़ी नदियों एवं घने जंगलों के बीच बसा यह स्थल, सर्दियों में बेहद मनोरम मालूम पड़ता है. वाल्मीकि आश्रम के दर्शन के बाद, आप गंडक बैराज पार कर नेपाल में स्थित त्रिवेणी घाट तथा मदरिया पहाड़ के लिए प्रस्थान कर सकते हैं. यहां बहने वाली त्रिवेणी नदी तीन नदियों का संगम है. इसमें सोन, तमसा तथा गंडक की धाराएं मिलती है. विशालकाय पहाड़ की तलहटी में बसा यह क्षेत्र, कुदरत की खूबसूरती के साथ भारत तथा नेपाल की संस्कृति को बखूबी दर्शाता है.
धार्मिक पहलुओं का गढ़ है गजेन्द्रमोक्ष धाम
त्रिवेणी घूमने के बाद आप गजेंद्र मोक्ष धाम तथा शीश महल जैसे खूबसूरत स्थलों का रुख कर सकते हैं. जानकार बताते हैं कि गजेंद्र मोक्ष धाम नेपाल की धार्मिक संपदा की गरिमा को दर्शाता है. नेपाली पैगोडा शैली, दैविक संपदापन्न दक्षिणात्य शैली तथा वास्तु शास्त्रीय विधान के अनुसार, पंचमहाभूत पंजीकरण पद्धति से निर्मित यह मंदिर ब्रह्माण्ड के प्रतीकात्मक स्वरूप को दर्शाता है. जंगल, पहाड़ तथा झील से घिरे होने के कारण सर्दियों में यह जगह इतनी खूबसूरत दिखती है कि आप यहां घंटों रुक सकते हैं.
आकर्षण का केंद्र है शीशमहल
गजेंद्र मोक्ष धाम के दर्शन के बाद प्रांगण में ही स्थित शीश महल का दीदार करना टूर को और भी रोमांचक बना देता है. पर्यटकों की माने तो, उन्हें इस बात अंदाज़ा तक नहीं रहता है कि जंगल से सटे एक ऐसा भी महल हो सकता है, जिसका निर्माण पूर्णतः कांच से हुआ है. बाहर से देखने में यह एक साधारण घर की तरह दिखता है, लेकिन अंदर जाते ही आप कांच से बनी दुनिया में खो जाएंगे. कुल मिलाकर बात यह है कि वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व का वाल्मीकिनगर रेंज एवं उससे सटे नेपाल के पर्यटन स्थल, सर्दियों में टूर के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं.
Tags: Best tourer spot, Bihar News, Champaran news, Local18, Valmiki Tiger Reserve
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 11:31 IST