अगर आपके घर में बच्चे होंगे, तो आपने देखा होगा कि उन्हें डायपर पहनाया जाता होगा. अगर आप खुद ही एक मां-बाप हैं जिनके बच्चे अभी डायपर पहनने की उम्र में हैं तो आप डायपर पहनाना भी जानते होंगे. पर हमारा दावा है कि आपको डायपर के बारे में एक खास बात नहीं पता होगी! आपने डायपर के ऊपर बने X और + के निशान (Why diapers person X sign) को देखा होगा. पर क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर ये निशान क्यों बना होता है? हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें इस रहस्य से पर्दा उठाया गया है.
मिरर वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के डालास के एक कंटेंट क्रिएटर ने हाल ही में एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया जिसमें उसने पैंपर्स कंपनी के बच्चों के लिए बनाए जाने वाले डायपर्स को लेकर एक ऐसी जानकारी दी, जिसके बारे में शायद ही किसी को अंदाजा होगा. अकाउंट पर बताया गया कि क्यों डायपर के ऊपर X और + के निशान बने होते हैं.
डायपर्स से जुड़ा वीडियो हुआ वायरल
यूजर ने बताया कि पैंपर्स डायपर बच्चे के वजन के हिसाब से बनाए जाते हैं, न कि उसकी उम्र या लिंग के हिसाब से. अगर आपको तय करना है कि अब आपको बच्चे को अगले साइज का डायपर पहनाना चाहिए, तो उसके लिए आपको अपने बच्चे का वजन नाप लेना चाहिए. अगर डायपर बंद करते वक्त + के निशान तक पहुंच रहा है तो उसका मतलब होता है कि अब आपको बड़े साइज का डायपर लेना शुरू करना चाहिए क्योंकि बच्चे का साइज धीरे-धीरे बढ़ रहा है. वहीं अगर बंद करते वक्त डायपर X तक पहुंच रहा है तो इसका मतलब होता है कि बच्चा डायपर के साइज का नहीं है, डायपर ज्यादा छोटा है और वो आसानी से टिका नहीं रह पाएगा. प्लस साइज वाले डायपर स्टैंडर्ड साइज वाले ही होते हैं पर वो ज्यादा सोखते हैं. वो उन बच्चों के लिए बेहतर होते हैं जो रात में ज्यादा पेशाब करते हैं.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 26 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कई लोगों ने कहा कि वो पहली बार मां बनी हैं और उन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं थी. वहीं कई ने कहा कि ये बहुत आम सी जानकारी है जिसके बारे में हर मां को पता होता है.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 14:26 IST