Loan Scam: सावधान! आपके साथ भी हो सकती है ठगी, लोन के नाम पर गायब 11 करोड़, लूटने के बाद कंपनी फरार
/
/
/
Loan Scam: सावधान! आपके साथ भी हो सकती है ठगी, लोन के नाम पर गायब 11 करोड़, लूटने के बाद कंपनी फरार
पीड़ित पहुंचे जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय
जांजगीर-चांपा : जांजगीर-चांपा जिले की महिलाएं करोड़ों रुपए की ठगी का शिकार हुई हैं. फ्लोरा फाउंडेशन मैक्स कंपनी में काम करने वाले लोगों ने महिलाओं को आत्मनिर्भर और जीवकोपार्जन को बेहतर बनाने का सपना दिखाकर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी कर ली है. ठगी की शिकार हुई महिलाएं जांजगीर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर कंपनी के नाम शिकायत देकर न्याय की गुहार लगा रही हैं.
एजेंट और संचालक फरार
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का सपना दिखाकर उनके साथ ठगी हो गई है. पैसे लूटने वाली कंपनी को बंद कर इसके एजेंट और संचालक फरार हो गए हैं. फ्लोरा फाउंडेशन मैक्स कंपनी के एजेंटों और संचालक ने यह ठगी की है. महिलाओं के नाम से करोड़ों रुपए लोन की राशि निकाली गई, जिसके बाद अपनी कंपनी के खाते में जमा करा लिया गया.
फर्जी कंपनी में 10-11 करोड़ कराया जमा
जिले के बसंतपुर गांव की पीड़ित महिला अहिल्या चौहान ने बताया कि एक फर्जी कंपनी ने गांव की महिलाओं को सुनहरे सपनों के जाल में फंसाकर महिलाओं को अलग-अलग बैंकों से लोन दिलवाकर उनके साथ धोखा किया गया. छोटे-छोटे व्यवसाय का सपना दिखाते हुए, महिलाओं के नाम से लोन निकलवाकर अपनी कंपनी में एक महिला से 20 से 30 हजार रुपए डलवाया है. यह सभी महिलाएं जांजगीर चांपा जिले के अलग-अलग गांव की निवासी हैं. महिला ने बताया कि कोरबा और जांजगीर जिला मिलाकर 50 हजार से अधिक महिला जुड़ी हैं, जिनके द्वारा करीब 10 से 11 करोड़ रुपए अब तक जमा किया गया है.
लूटने वालों पर होगी कार्रवाई
ग्राम रोहदा की पीड़ित महिला रोशनी भारद्वाज ने बताया की फ्लोरा फाउंडेशन मैक्स कंपनी से जुड़कर सभी महिलाएं फंस गई है, कंपनी द्वारा महिलाओं को डबल पैसा का लालच देखकर जुड़वा लिया गया है. वहीं महिलाओं की मांग है कि बैंक में हर महीने जमा होने वाली किस्त को या तो कंपनी चुकाए या फिर पैसा हमें वापस करे. इधर इस मामले को लेकर जांजगीर चांपा के एडिशनल एसपी उमेश कुमार कश्यप ने बताया कि इस संबंध में महिलाओं के द्वारा पैसा जमा कराने की शिकायत की गई है. इसकी जांच होने के साथ कार्रवाई की जाएगी. इसी मामले में कोरबा जिले में भी अपराध दर्ज किया गया है, उनसे भी जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Tags: Bank Loan, Banking scam, Chhattisgarh news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 17:33 IST