CAT देने में छूटे पसीने, कठिन था सवालों का स्तर, इस सेक्शन में लगा ज्यादा समय

3 hours ago 1

नई दिल्ली (CAT 2024 Analysis). 24 नवंबर 2024 को देशभर में क्लैट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए क्लैट परीक्षा के लिए 3 स्लॉट बनाए गए हैं. पहले स्लॉट का पेपर सुबह 8.30 से 10.30 के बीच में हुआ था. कुछ एक्सपर्ट और क्लैट परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों ने पेपर एनालिसिस किया है. क्लैट 2024 स्लॉट 1 पेपर का स्तर काफी कठिन बताया जा रहा है. इस परीक्षा में शामिल हुए ज्यादातर अभ्यर्थियों को इसके सवाल काफी ट्रिकी लगे.

क्लैट 2024 परीक्षा के तीनों स्लॉट में अलग-अलग पेपर होता है. दूसरे स्लॉट की परीक्षा दोपहर में 12.30 बजे से 2.30 बजे तक और तीसरे स्लॉट की शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे के बीच होगी. क्लैट 2024 स्लॉट 1 पेपर के लिए 120 मिनट यानी 2 घंटे दिए गए थे. इस बीच स्टूडेंट्स को Verbal Ability & Reading Comprehension (VARC), Quantitative Aptitude (QA) और Data Interpretation and Logical Reasoning (DILR) के सवाल सॉल्व करने थे.

CAT 2024 Slot 1 Analysis: कैट स्लॉट 1 पेपर कैसा था?
कैट स्लॉट 1 पेपर का विस्तृत एनालिसिस कुछ देर में मिलेगा. तब तक आप इस परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स का फर्स्ट रिएक्शन देखकर इसके स्तर का अंदाजा लगा सकते हैं.

1- कैट 2024 स्लॉट 1 परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों ने सवालों का स्तर मॉडरेट टु हाई कठिन बताया है. इसका मतलब है कि पेपर उम्मीद से ज्यादा कठिन था.

2- सवाल और टॉपिक्स का वेटेज पिछले साल की तरह था यानी उसमें कोई अंतर नहीं किया गया था.

3- कई स्टूडेंट्स ने क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड (Quantitative Aptitude (QA)) के सवालों को ज्यादा कठिन बताया है. वहीं, VARC सवालों को हल करना आसान था.

यह भी पढ़ें- मोटे तलवे वाले जूतों, जेब वाले कपड़ों पर लगा बैन, कैट से पहले देखें ड्रेस कोड

4- कैट 2024 प्रश्न पत्र में 3 सेक्शन थे और कुल 66 सवाल पूछे गए थे.

5- कुछ स्टूडेंट्स ने कैट 2024 स्लॉट 1 पेपर को मीडियम स्तर का कठिन बताया है. उनकी मानें तो LRDI सेक्शन आसान और VARC कठिन था. वहीं, Quantitative Aptitude सेक्शन में गणित के रेगुलर सवाल पूछे गए थे.

6- कुछ स्टूडेंट्स को कैट 2024 स्लॉट 1 का QA सेक्शन काफी ट्रिकी लगा था. इस साल VARC सेक्शन में पैरा जंबल (para jumble) सवाल नहीं पूछे गए थे.

7- कुछ उम्मीदवारों ने CAT 2024 Slot 1 exam को अच्छा बताया है. उनके लिए क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड सेक्शन के अलावा अन्य सेक्शन आसान थे. उन्हें VARC और information mentation सेक्शन अटेंप्ट करना आसान लगा.

यह भी पढ़ें- 66 सवाल, 120 मिनट.. आसान नहीं है कैट, IIM में एडमिशन के लिए जानिए Tips

8- कुछ उम्मीदवारों ने पिछले साल की तुलना में इस बार का VARC सेक्शन काफी कठिन बताया है. उन्हें DLR और Quant ज्यादा आसान लगे.

9- पिछले साल की तरह इस बार भी कैट पेपर में क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड के 22 सवाल पूछे गए थे.

10- कैट 2024 स्लॉट 1 पेपर का VARC सेक्शन आसान था. कई उम्मीदवार 40 मिनट में 24 सवाल हल कर पाए थे.

Tags: Competitive exams, Entrance exams, IIM Ahmedabad

FIRST PUBLISHED :

November 24, 2024, 14:27 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article