नई दिल्ली. भारत में एक दिन पहले ही महाराष्ट्र, झारखंड सहित कई राज्यों में उपचुनाव संपन्न हुए हैं. नतीजों के बाद से ही विपक्ष ने एक बार फिर ईवीएम में गड़बड़ी का राग छेड़ दिया है. कांग्रेस पार्टी से लेकर शिवसेना उद्धव गुट के चीफ उद्धव ठाकरे ने ईवीएम से छेड़छाड़ कर चुनाव को जीतने का आरोप लगाया. इसी बीच सात समंदर पार यानी अमेरिका में बैठे दुनिया के सबसे रईस शख्स में से एक एलन मस्क ने भारतीय इलेक्शन सिस्टम की जमकर तारीफ की है. उन्होंने माना कि एक दिन में भारत द्वारा 640 मिलियन यानी 64 करोड़ लोगों के वोट की काउंटिंग करना सच में काबिले तारीफ है.
टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क को डोनाल्ड ट्रंप की आने वाली सरकार में अहम जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें मिनिस्ट्री ऑफ एफिशिएंसी का प्रभार सौंपा गया है. उन्होंने भारत के इलेक्शन सिस्टम का जिक्र अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान कैलिफोर्निया में वोटों की गिनती 18 दिन बाद भी खत्म नहीं होने के संदर्भ में किया. मस्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट का जवाब दे रहे थे. इस न्यूज को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा “भारत ने एक दिन में 640 मिलियन वोट कैसे गिने”. पोस्ट में कैलिफोर्निया के नतीजों पर कटाक्ष करते हुए लिखा गया, “इस बीच भारत में, जहां धोखाधड़ी चुनावों का प्राथमिक लक्ष्य नहीं है”. पोस्ट का हवाला देते हुए, मस्क ने कहा, “भारत ने 1 दिन में 640 मिलियन वोट गिने. कैलिफोर्निया अभी भी वोटों की गिनती कर रहा है.”
एलन मस्क ने एक्स पर एक अन्य पोस्ट का जवाब दिया जिसमें कहा गया था, “भारत ने एक ही दिन में 640 मिलियन वोटों की गिनती की. कैलिफोर्निया अभी भी 15 मिलियन वोटों की गिनती कर रहा है…18 दिन बाद. रिपोर्ट के अनुसार, दो सप्ताह से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन कैलिफोर्निया में अभी भी तीन लाख से ज्यादा वोटों की गिनती होनी बाकी है. डोनाल्ड ट्रम्प को अमेरिकी चुनाव जीते करीब 20 दिन बीत चुके हैं.
कैलिफोर्निया अमेरिका का सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है, जिसकी आबादी लगभग 39 मिलियन है. 5 नवंबर को हुए मतदान में कम से कम 16 मिलियन मतदाताओं ने भाग लिया था. हालांकि यह हाल के वर्षों में चुनाव परिणामों की गिनती और रिपोर्ट करने में सबसे धीमे राज्यों में से एक रहा है. चुनाव अधिकारियों के अनुसार, मतदान बुलाने में कई सप्ताह लग सकते हैं, जैसा कि 2020 के चुनाव में हुआ था.
Tags: America News, Elon Musk, Maharashtra Elections
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 11:33 IST