रांची के इस कैफे के व्यंजन के सचिन तेंदुलकर तक है दीवाने, ट्राइबल फूड के लिए है
Ranchi News: रांची का यह कैफे ट्राइबल फूड के लिए मशहूर है और क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर भी यहां के खाने के दीवाने हैं. ...अधिक पढ़ें
- News18 Jharkhand
- Last Updated : November 24, 2024, 09:56 IST
रांची. झारखंड की राजधानी रांची के ऐस एन यादव रोड में स्थित कैफे दी आर्ट अपनी यूनीक कॉन्सेप्ट और अपनी यूनिक खूबसूरती के लिए युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है.इनके व्यंजन के सिर्फ रांची वासी ही नहीं बल्कि, इंडियन क्रिकेट टीम के सुपरस्टार और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर तक दीवाने हैं.उन्होंने भी यहां का खाना चखा और तारीफ करते नहीं थके.
कैफे की सबसे खास बात यह होती है कि जब आप अंदर घुसते हैं, तो आपको धान व खेत खलियान जैसी फीलिंग आएगी.क्योंकि, इसे ट्राइबल टच दिया गया है.संचालक कपिल बताते हैं, आप अंदर आएंगे तो आपको ढोलक, आदिवासी कपड़े, धान व खेत जैसी चीज नजर आएगी.यह आपको आदिवासी कल्चर से कनेक्ट करने के लिए है.
क्या खास है यहां के व्यंजन में?
यहां के व्यंजन की बात करें तो आपको एक से बढ़कर एक आदिवासी व्यंजन खाने को मिलेगा.चाहे वह चिकन छिलका से लेकर मड़वा रोटी तक हो.यहां खासतौर पर युवाओं के बीच मडुआ मोमो काफी लोकप्रिय है, जो टेस्टी के साथ-साथ हेल्दी भी है.वही, यहां पर कोरियन बोल भी मिलेगा व पिठ्ठा के भी कई सारी वैरायटी उपलब्ध है.
इसके अलावा यहां पर आपको चिकन पतपोडा जैसे डिश खाने को मिलेंगे.साथ ही, देसी चिकन के भी कई वैरायटी उपलब्ध है.यहां की खास बात यह है कि यह कैफे एकदम पॉकेट फ्रेंडली है.यहां पर कोई भी दिश 100 रुपए से शुरू हो जाती है और ₹180 तक तो आपको हर एक दिश देखने को मिलेगी. ऐसे में युवा यहाँ पार्टी करने भी पहुंचते हैं.
सचिन तेंदुलकर ने भी की तारीफ
कपिल बताते हैं, सचिन तेंदुलकर एक एनजीओ के लिए रांची आए हुए थे.तब हमारे खासतौर पर कैफे के खाने का लुफ्त उठाया.मछली से लेकर मड़वा का मोमो और छिलका उन्हें खूब भाया और वह 90% यही खाये. उन्होंने काफी तारीफ की और हमारा मनोबल भी बढ़ाया व शेफ से निजी तौर पर मिले भी.
Editer- Anuj Singh
Tags: Food, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Ranchi news
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 09:56 IST