IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले को टीम इंडिया ने बड़ी आसानी के साथ 295 रनों से अपने नाम कर लिया। यह मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया था। टीम इंडिया उन्हें इस वेन्यू पर मैच हराने वाली दुनिया की पहली टीम है। इस सीरीज में 1-0 की लीड हासिल करते टीम इंडिया अब पर्थ से अपने अगले मिशन के लिए रवाना हो गई है। टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला एडिलेड ओवल में खेलेगी। यह एक पिंक बॉल टेस्ट मैच होने जा रहा है। पिंक बॉल टेस्ट मैच डे-नाइट फॉर्मेट में खेला जाने वाला टेस्ट मैच है।
पिंक बॉल टेस्ट के लिए टीम इंडिया की स्पेशल तैयारी
टीम इंडिया ने पिंक बॉल टेस्ट मैच ज्यादा नहीं खेला है। ऐसे में भारतीय टीम के लिए एडिलेड ओवल में खेला जाने वाला मुकाबला आसान नहीं होगा। हालांकि टीम इंडिया के लिए एक सेफ साइड यह है कि उनके बल्लेबाज काफी शानदार फॉर्म में हैं। वहीं गेंदबाजी को लेकर कोई सवाल ही नहीं हैं। पिंक बॉल टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया एक स्पेशल तैयारी करने जा रही है। जिसके कारण उन्हें 30 नवंबर को एक मैच खेलना होगा।
इस टीम के खिलाफ होगा इंडिया का मैचे
भारतीय टीम पिंक बॉल टेस्ट मैच भी अपने नाम करना चाहेगी। यह टेस्ट मैच 06 दिसंबर से खेला जाएगा। इससे पहले टीम इंडिया प्राइम मिनिस्टर्स XI के खिलाफ 2 दिन का प्रैक्टिस मैच पिंक बॉल से खेलेगी। ताकि मुकाबले के लिए काफी अच्छे से तैयारी की जा सके। यह मैच 30 नवंबर और 1 दिसंबर को खेला जाना है। भारतीय टीम के लिए अच्छी बात यह भी है कि टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा वापस आ गए हैं और रोहित शर्मा की प्लेइंग 11 में वापसी से भारतीय टीम और भी मजबूत हो जाएगी।
टीम इंडिया का स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रित बुमरा (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुबमन गिल, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) , रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर
यह भी पढ़ें
HBD Suresh Raina: IPL में सुरेश रैना जड़ सकते थे सबसे तेज शतक, लेकिन एक रनआउट ने कर दिया था काम खराब