24 साल का युवक, मिनटों में मेहंदी डिजाइन कर बन गया कलाकारों का उस्ताद! जानें कैसे शुरू हुआ सफर
मेंहदी बनाते सोनू महाजन
Burhanpur News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के 24 वर्षीय सोनू महाजन ने 11 साल की उम्र में मेहंदी कला सीखी. अपनी बेहतर ...अधिक पढ़ें
- News18 Madhya Pradesh
- Last Updated : November 27, 2024, 13:41 IST
बुरहानपुर. मध्य प्रदेश में युवा हों या बुजुर्ग, सभी में कलाकारी देखने को बनती है. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के शिकारपुरा क्षेत्र में रहने वाला एक 24 वर्षीय युवक के हाथों की ऐसी कलाकारी है कि लड़कियों के साथ लड़के भी उसकी कलाकारी के दीवाने हो गए हैं. वह पलक झपकते ही मेहंदी बना देता है. उसकी मेहंदी की डिजाइन इस तरह की होती है कि लोग उसको ऑर्डर पर मेहंदी बनवाने के लिए बुलाते हैं. जिले के साथ आसपास के गांव में भी उसकी अच्छी खासी डिमांड रहती है. युवक अपनी कलाकारी के माध्यम से सभी के दिलों पर राज करता है. वह किसी से कोई शुल्क नहीं लेता है. जो भी लोग खुशी से देते हैं उस से अपने परिवार का गुजर बसर कर लेता है.
11 साल की उम्र में सीख गया था मेहंदी बनाना
लोकल 18 की टीम ने जब कलाकार सोनू महाजन से बात की तो उन्होंने कहा कि मैं 11 साल की उम्र में मेहंदी बनाना सीख गया था. मैं यूट्यूब के माध्यम से मेहंदी की डिजाइन देखता था और लोगों के हाथों पर बनाता था आज मेरी उम्र 24 साल की है मैं मिनटों में बड़ी से बड़ी मेहंदी बना देता हूं. दूल्हा-दुल्हन भी कलाकारी की तारीफ करते हैं. जिले के साथ महाराष्ट्र के लोग भी मुझसे मेहंदी बनवाने के लिए आते हैं. मैं कोई शुल्क नहीं लेता हूं. जो भी लोग खुशी से देते हैं उतनी राशि ले लेता हूं. जिससे अपने परिवार का पालन पोषण करता हूं. युवा कलाकार का कहना है कि जब मेरे पास भी राशि नहीं हुआ करती थी तब मैं भी लोगों के यहां पर मेहंदी अपने हाथों पर त्योहारों के समय बनवाने के लिए जाता था. तब मैं भी कुछ पैसे नहीं देता था. तो मैं भी सोचा कि मैं भी किसी से राशि नहीं लूंगा.
शादियों के सीजन में रहती है अधिक डिमांड
कलाकार का कहना है कि जैसे ही शादी का सीजन शुरू होता है. 2 महीने पहले से लोग मेरे पास मेहंदी की बुकिंग करवा देते हैं. क्योंकि मेरे हाथों की कलाकारी अच्छी होने के कारण लोग मुझ से मेहंदी बनवाने के लिए आते हैं. नवंबर महीने से मैं मेहंदी बनाना शुरू कर देता हूं. 4 महीने शादी अधिक होती है तो सुबह से देर रात तक मेहंदी बनाता रहता हूं. त्योहारों के समय भी लोग मेहंदी बनवाने के लिए आते हैं.
Edited By- Anand Pandey
Tags: Indian Culture, Local18, Madhya pradesh, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 13:41 IST