जेवर एयरपोर्ट के पास सपने का आशियाना बनाने का मौका: प्राधिकरण हुआ मालामाल, 451 प
ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में दिन प्रतिदिन विकास की रफ्तार बढ़ती जा रही है. इसी क्रम में यमुना विकास प्राधिकरण की तरफ से 31 अक्टूबर को दिवाली के शुभ अवसर पर प्लॉट से जुड़ी एक स्कीम लॉन्च की गई थी. उस स्कीम के तहत आवेदन की अंतिम तारीख 30 नवंबर है. प्लॉटों का आवंटन ड्रा के जरिए 27 दिसंबर को किया जाएगा. यमुना विकास प्राधिकरण की तरफ से इस स्कीम में कुल 451 प्लॉट शामिल किए गए थे लेकिन अभी तक इन प्लॉट को खरीदने के लिए 62,865 लोगों ने फॉर्म खरीदा है.
34,000 लोगों ने जमा कर दिया रजिस्ट्रेशन फीस
इस स्कीम में भाग लेने और अपने सपने के आशियाने को बनाने के लिए 34,180 लोगों ने रजिस्ट्रेशन फीस के साथ फॉर्म यमुना विकास प्राधिकरण को जमा कर दिए है. यमुना विकास प्राधिकरण के बैंक खाते में बिना प्लॉट बिके ही 1,493 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
इतने वर्ग मीटर के हैं प्लॉट
यमुना विकास प्राधिकरण की तरफ से 120 वर्ग मीटर के 100 प्लॉट स्कीम में शामिल किए गए हैं. इसके लिए अभी तक 12,702 लोगों ने फार्म खरीदे हैं और 6,987 लोगों ने रजिस्ट्रेशन फीस के साथ इन फॉर्म को जमा भी कर दिया है.
169 प्लॉट 162 वर्ग मीटर
प्राधिकरण की तरफ से इसके अलावा 162 वर्ग मीटर के 169 प्लॉट इस स्कीम में शामिल किए गए हैं. जिनके लिए 18,963 लोगों ने फार्म खरीद लिया है. 10,774 ने आवेदन रजिस्ट्रेशन फीस के साथ इन्हें जमा कर दिया है.
200 वर्ग मीटर के 172 प्लॉट
स्कीम में 200 वर्ग मीटर के 172 प्लॉट शामिल किए गए हैं. इनमें अपनी भूमिका निभाने और अपना प्लॉट पाने के लिए 26,321 लोगों ने फार्म खरीदा है. 15,347 लोगों ने रजिस्ट्रेशन फीस के साथ इन फार्मों को जमा कर दिया है.
प्राधिकरण की तरफ से 250 वर्ग मीटर के छह प्लॉट स्कीम में शामिल किए गए हैं. इन 6 प्लाटों को खरीदने के लिए 1,070 लोगों ने फार्म खरीदे हैं. जिसमें से 625 लोगों ने फीस के साथ फार्म जमा भी कर दिए हैं.
यमुना विकास प्राधिकरण की तरफ से 260 वर्ग मीटर के चार प्लॉट इस स्कीम में शामिल किए गए थे जिसके लिए 810 लोगों ने फार्म खरीदे हैं. 447 लोगों ने फीस के साथ इन फॉर्मों को यमुना विकास प्राधिकरण में जमा कर दिया है.
Tags: Greater noida news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 15:54 IST