पटना. बिहार विधान परिषद कार्यवाही शुरू होने से पहले आज पोर्टिको में बड़ी ही दिलचस्प तस्वीर देखने को मिली. दरअसल बुधवार को विधान परिषद के परिसर में पूर्व सीएम राबड़ी देवी और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल के बीच मुलाकात की बेहद ही खास तस्वीर देखने को मिली. इस मुलाकात की तस्वीरें देख वहां मौजूद लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गयी है. दरअसल आज सदन में हमेशा एक दूसरे के विरोध में नारे लगाने वाले सदस्य एक-दूसरे को देखकर मुस्कुराते दिखे.
बता दें, विधानसभा की कार्यवाही जब भी शुरू होती है तब सत्ता और विपक्ष के बीच सदन के भीतर और बाहर अक्सर एक दूसरे के बीच तकरार दिखाई पड़ती है. आमतौर पर बीजेपी और आरजेडी के बीच तकरार के माहौल के दौरान आज सदन में सौहार्द और खुशनुमा नजारा देखने को मिला. दरअसल राबड़ी देवी और दिलीप जायसवाल की मुलाकात के दौरान तस्वीर खास तब बन गई जब राबड़ी देवी ने दिलीप जयसवाल के कंधे पर हाथ रखकर उनका हालचाल पूछा.
वहीं इसी बीच विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होने से पहले आरजेडी के तमाम एमएलसी राबड़ी देवी के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने के बाद राबड़ी देवी मीडिया से बात करने आगे निकल गई. ठीक उसी समय बीजेपी के तमाम एमएलसी पोर्टिको पहुंच गए और पीएम मोदी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. चंद मिनटों में आरजेडी और बीजेपी के एमएलसी आमने सामने है गए. उस समय तस्वीर दिलचस्प दिखाई पड़ी जब राबड़ी देवी ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के कंधे पर हाथ रखकर हाल पूछा.
राबड़ी देवी ने मुस्कुराते हुए दिलीप जायसवाल से कहा कि क्या हाल है. जबाव में दिलीप जायसवाल भी हाथ जोड़कर मुस्कुराते हुए दिखे और राबड़ी देवी को धन्यवाद देते हुए प्रणाम किया. इस दौरान बीजेपी और आरजेडी के सभी एमएलसी नहीं एक दूसरे से मुस्कुराकर मिलते हुए दिखाई पड़े. वहीं सदन के भीतर भी आरजेडी और बीजेपी के बीच सौहार्द का माहौल बन गया.
बता दें, आज राबड़ी देवी ने जिस तरीके से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के सतह मुलाकात की और हालचाल पूछा उसका असर सदन के भीतर भी दिखाई पड़ा. अक्सर एक दूसरे को पानी पी-पीकर कोसने वाले पक्ष विपक्ष के बीच सदन के भीतर सौहार्द दिखाई पड़ा. विपक्ष सरकार से सवाल पूछती रही और बीजेपी के मंत्री सवालों का जवाब दिया.
Tags: Bihar politics, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 15:51 IST