/
/
/
Rajgarh News: इंसुलिन वाली बच्ची निहारिका को मिला मंत्री पटेल का साथ, बोले- इलाज में नहीं आने देंगे कोई कमी
राहुल विजयवर्गीय, राजगढ़. मध्य प्रदेश के राजगढ़ में एक बच्ची ने कलेक्टर को पत्र लिखकर उसके इलाज की गुहार लगाई थी. इस बच्ची ने कलेक्टर को लिखा था कि उसे गंभीर बीमारी है. उसे इंसुलिन की जरूरत पड़ती है. इसलिए उसके इलाज की व्यवस्था की जाए, क्योंकि पिता का वेतन इतना नहीं है कि वह इलाज करा सकें. अब इस बच्ची को स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र सिंह पटेल का साथ मिल गया है. मंत्री पटेल ने कहा है कि बच्ची के इलाज में किसी तरह की कमी नहीं होने देंगे. उसके इलाज की व्यवस्था कर दी गई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात को शेयर भी किया है.
गौरतलब है कि, news18 एमपी-सीजी की खबर का बड़ा असर हुआ है. इस खबर को देखने के बाद स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र सिंह पटेल ने राजगढ़ की बच्ची निहारिका की मदद की घोषणा की. मंत्री पटेल ने कहा कि राजगढ़ से बालिका के इंसुलिन का मामला सामने आया था. इसके बाद जिला प्रशासन को उसके इलाज के निर्देश दिए हैं. बच्ची गरीब तबके से है. इसलिए आगे भी उसके इलाज के लिए पूरी व्यवस्था करेंगे. हमारी सरकार गरीबों के लिए ही समर्पित है. हम इलाज में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं आने देंगे. अगर आगे भी ऐसे और मामले आते हैं तो सभी को दवाइयां उपलब्ध कराएंगे.
बच्ची ने लिखा था ये पत्र
स्वास्थ्य मंत्री का साथ मिलने के बाद बच्ची के पिता ने मंत्री नरेन्द्र पटेल और कलेक्टर का आभार जताया है. बच्ची ने हाल ही में कलेक्टर को पत्र लिखा था, ‘अंकल इंसुलिन ही मेरे लिए ऑक्सीजन हे, लेकिन पापा कहां से लाएं? पापा की तनख्वाह साढ़े आठ हजार है, जबकि मेरी दवाइयों का खर्चा ही पांच हजार हो जाता है. ऐसे मे कई बार पैसे की कमी के कारण मैं इंसुलिन नहीं लगवा पाती. मुझे शुगर कंट्रोल करने दिन में चार बार इंसुलिन लगानी पड़ती है. अगली बार पापा के पैसे बचाने मैं खुद जनसुनवाई में पैदल जाऊंगी. मुझे पैसे नहीं चाहिए, बस हर महीने इंसुलिन लगवा दें.’
Tags: Mp news, Rajgarh News
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 17:58 IST