14 लाख का सूटकेस खरीदना आम आदमी के बस की बात तो बिल्कुल भी नहीं है। अगर कोई अमीर आदमी भी खरीदेगा तो भी वह एक बार सोचेगा कि 14 लाख रुपए में बैग लूं या फिर कुछ और ले लूं। लेकिन सोचिए अगर कोई शख्स सिर्फ अपने कुत्ते के लिए 14 लाख रुपए का सूटकेस खरीद ले। यानी ये तो गजब ही हो जाएगा। मतलब इस देश की 80% आबादी से भी ज्यादा वैल्यू उस कुत्ते की है, जिसका मालिक उसके लिए सूटकेस खरीदने के लिए 14 लाख रुपए खर्च कर रहा है। यह सुनकर आप भी यही सोच रहे होंगे कि असल जिंदगी तो यह कुत्ता जी रहा है। इसके सामने हम सबकी क्या औकात हैं। इस कुत्ते के भी क्या दिन चल रहे हैं।
कुत्ते से इतना प्यार कि खरीद लिया 14 लाख का सूटकेस
अपने कुत्ते के लिए 14 लाख रुपए का सूटकेस खरीदने वाले शख्स का नाम अजय ठाकोर है। जो डॉक्टर मल्टीमीडिया के सीईओ और संस्थापक हैं। वह सोशल मीडिया पर तब से छाए हुए हैं, जब से वह अपने कुत्ते के लिए एक लग्जरी आइटम खरीदते हुए नजर आएं। उन्होंने अपने प्यारे कुत्ते के लिए 14 लाख रुपए की कीमत का लुई वुइटन कंपनी का एक सूटकेस खरीदा। जिसके बाद उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लुई वुइटन ने अपने इस सूटकेस का नाम 'बोन ट्रंक' रखा है क्योंकि यह एक हड्डी के आकार की तरह है। जिसमें दो कटोरे के साथ एक लकड़ी की ट्रे रखी हुई है।
लोगों ने शख्स को कहा 'बेवकूफ'
वीडियो को उन्होंने अपने इस्टाग्राम अकाउंट @acerogersceo से शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है - "एस्पेन हमेशा पैसे खर्च करता है जैसे कि कल कभी आएगा ही नहीं। #$20k लुई वुइटन बोन ट्रंक #रिचडॉग #रिचडॉगऑनबोर्ड" वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने जब इसे देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। लोग वीडियो पर कमेंट कर कुत्ते के मालिक की आलोचना करने लगे। कई लोगों ने शख्स की इस हरकत को पागलपन बताया तो कुछ ने इसे बेवकूफी कहा। जबकि कुछ लोगों ने कुत्ते की शानदार किस्मत के बारे में लिखा।
ये भी पढ़ें:
आजादी के बाद से इस गांव में किसी पर भी दर्ज नहीं हुई FIR, जानिए कैसे हुआ यह मुमकिन