/
/
/
भारतीय गेंदबाजों का डर या कुछ और... 30 नवंबर के मैच में ऑस्ट्रेलिया का टॉप आर्डर बैठेगा बाहर
सिडनी. भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाजों का बुरा हाल हो गया. पहली पारी में महज 104 रन जबकि दूसरी में 238 रन के स्कोर पर पूरी टीम ढेर हो गई. भारत ने 295 रन के बड़े अंतर से मैच जीतकर इतिहास रचा. ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने पर्थ टेस्ट में हार के बाद खराब फॉर्म में चल रहे किसी भी बल्लेबाज को कैनबरा में भारत के खिलाफ प्रधानमंत्री एकादश की टीम में शामिल नहीं करने का फैसला किया है.
भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया था। इसके बाद उसके शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों पर एडिलेड में छह दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले दबाव बढ़ गया है. मार्नस लाबुशेन (02, 03) और स्टीव स्मिथ (00, 17) जैसे बल्लेबाज पहले टेस्ट मैच में रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए. इसके बाद पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क सहित कई पूर्व खिलाड़ियों ने एडिलेड में डे नाइट टेस्ट से पहले जोश इंग्लिश सहित इन खिलाड़ियों को प्रैक्टिस मैच में उतारने की अपील की थी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के टीम प्रबंधन ने इस तरह की अपील को खारिज कर दिया.
सिडनी मार्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार,‘‘ ऐसा फैसला इसलिए किया गया है क्योंकि खिलाड़ियों के लिए अपने घर में समय बिताना महत्वपूर्ण है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत को पांच मैच की सीरीज के अगले मैच से पहले उनके टेस्ट बल्लेबाजों का आकलन करने का मौका नहीं देना चाहती है.’’
ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने भी कहा कि वह कैनबरा में होने वाले प्रैक्टिस मैच के लिए टेस्ट टीम के किसी खिलाड़ी को नहीं भेजना चाहते हैं. मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘‘नहीं हमारे दिमाग में ऐसी बात नहीं आई है. हमें लगता है कि गर्मियों के व्यस्त सत्र के लिए हमने अच्छी तैयारी की है. एडिलेड टेस्ट मैच के लिए हम अच्छी तैयारी करेंगे.’’
प्रधानमंत्री एकादश में अधिकतर युवा खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है. कैनबरा में गुलाबी गेंद से होने वाले इस दो दिवसीय मैच में सैम कोन्स्टास और मैट रेनशॉ और तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड जैसे खिलाड़ी शामिल होंगे. ऑस्ट्रेलिया की टीम सोमवार को एडिलेड में जमा होगी इसमें इंग्लिश और लाबुशेन भी शामिल होंगे. लाबुशेन भले ही खराब फॉर्म में चल रहे हैं लेकिन डे नाइट टेस्ट मैच में उनका रिकॉर्ड अच्छा रहा है जिसके दम पर उन्हें अंतिम एकादश में जगह मिलना तय है.
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 13:43 IST