उदयपुर. महान और पराक्रमी राजपूत शासक महाराणा प्रताप के वंशजों में राजगद्दी को लेकर जंग छिड़ गई है. महल की यह लड़ाई निकलकर अब सड़क पर आ गई है. दरअसल राजस्थान में स्थित उदयपुर मेवाड़ राजवंश के राजा के तौर पर विश्वराज सिंह मेवाड़ का राज तिलक हो गया है. लेकिन, विश्वराज सिंह के छोटे चाचा अरविंद सिंह और उनके बेटे लक्ष्यराज सिंह ने इसे गैरकानूनी करार दिया है. इसके बाद परिवार में वर्चस्व की लड़ाई शुरू हो गई है. दरअसल, मेवाड़ राजवंश के पास अकूत संपत्ति है. यह रॉयल फैमिली भारत के टॉप 10 राज परिवारों में पहले पायदान पर है. आइये आपको बताते हैं मेवाड़ रॉयल फैमिली के पास कितनी संपत्ति है और इसका क्या मूल्य है?
होटल बिजनेस से जबरदस्त कमाई
मेवाड़ राजवंश भारत के सबसे पुराने और महत्वपूर्ण शाही परिवारों में से एक है, जिसकी जड़ें महाराणा प्रताप जैसे प्रतापी पूर्वजों से जुड़ी हैं. राजवंश के 76वें संरक्षक रहे अरविंद सिंह मेवाड़ इस पारिवारिक विरासत का नेतृत्व करते आए हैं. इस रॉयल फैमिली के पास अरबों-खरबों रुपये की प्रॉपर्टी है. अरविंद सिंह मेवाड़ विशेष रूप से एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स की अध्यक्षता करते हैं, हैरिटेज महल-होटल और रिसॉर्ट्स की एक बड़ी चैन है. हालांकि, मेवाड रॉयल फैमिली की संपत्ति का मूल्य कितना है इसकी कोई अनुमानित लागत स्पष्ट नहीं है. लेकिन, इस रॉयल फैमिली की कमाई का सबसे अहम और बड़ा जरिया, उदयपुर में सिटी पैलेस से आने वाले किराये से आता है.
पिछोला झील के किनारे बना सिटी पैलेस राजस्थान का सबसे लंबा राजमहल है. इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है इसलिए यहां पर बनी होटल में ठहराना बहुत महंगा होता है. सिटी पैलेस को राजस्थान के शीश महल के नाम से भी जाना जाता है. सिटी पैलेस के हर राजमहल की बुकिंग का प्राइस अलग-अलग है. अगर आप जलमंदिर आईलैंड पैलेस की बुकिंग कराते हैं तो इसका शुरुआती किराया 20 लाख रुपये आता है.
वहीं, सिटी पैलेस में शादी करने का कुल खर्चा 90 लाख रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये तक आता है. देश-विदेश के कई अरबपति सेलिब्रिटीज ने यहां सात फेरे लिए हैं. इसके अलावा, सिटी पैलेस के फतेह प्रकाश होटल में एक रात का खर्चा करीब 44 हजार रुपये है, जबकि शिव निवास में रात गुजारने के लिए आपको 24 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
Tags: High nett worthy individuals, Youngest Indian billionaire
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 16:04 IST