/
/
/
IPL 2025 में धमाल मचाएंगे बागेश्वर के लड़के, जानें किस टीम से खेलेंगे कमलेश नगरकोटी और मनीष पांडे?
बागेश्वर. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के ऑक्शन का दूसरा दिन भी खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन रहा. अपने फेवरेट क्रिकेटर्स की नीलामी से उनके फैंस में खुशी का माहौल है. दूसरे दिन 110 खिलाड़ी मालामाल हुए. दो दिन चली आईपीएल नीलामी में ओवरऑल सबसे बड़ी बोली ऋषभ पंत की लगी. इसके अलावा मूल रूप से बागेश्वर के कमलेश नगरकोटी और मनीष पांडे को भी नीलामी में शामिल किया गया. क्रिकेटर मनीष पांडे को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 75 लाख रुपये में खरीदा और क्रिकेटर कमलेश नगरकोटी को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 30 लाख रुपये में खरीदा.
मूल रूप से बागेश्वर के भरसिला गांव के निवासी क्रिकेटर कमलेश नगरकोटी की नीलामी पर गांव के लोगों ने खुशी जताई है. कमलेश ने 2018 अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम से खेलकर अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्हें KKR ने 3.20 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया था. साल 2022 में आईपीएल में उन्होंने 10 मैच खेले और पांच विकेट लिए. इसके बाद साल 2021-22 में उन्हें दिल्ली कैपिटल ने खरीद लिया था. फरवरी 2023 में स्ट्रेस फैक्चर की वजह से कमलेश खेलों से बाहर हो गए थे लेकिन दोबारा CSK ने उन्हें एक और सुनहरा मौका दिया है. अब देखना यह होगा कि इस बार के आईपीएल में कमलेश कितना दमखम दिखाते हैं और अपने करियर को कितना चमका पाते हैं. फैंस को उनके खेल का बेसब्री से इंतजार है.
कौन हैं क्रिकेटर मनीष पांडे?
मूल रूप से बागेश्वर के भिंडी गांव के निवासी मनीष पांडे को KKR ने 75 लाख रुपये में खरीदा है. उन्होंने 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में अंडर-19 विश्व कप खेला है. अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत उन्होंने 2015 से की थी. इसके अलावा वह आईपीएल 2009 में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे. इससे पहले बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 के ऑक्शन में मनीष पांडे को गेंदबाजी से बैन कर दिया था. इसके बाद फैंस उनके आईपीएल में वापसी का इंतजार कर रहे थे और 2025 आईपीएल ऑक्शन में क्रिकेटर मनीष को भी सुनहरा मौका मिला है. अब देखना है कि इस सुनहरे मौके का मनीष कितना फायदा उठा पाते हैं.
गांव के लोगों और क्रिकेट एसोसिएशन ने जताई खुशी
लोकल 18 से बातचीत करते हुए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बागेश्वर के अध्यक्ष सुरेश सोनियाल ने कहा कि आईपीएल ऑक्शन 2025 में बागेश्वर के दोनों खिलाड़ियों के चयन पर उन्हें खुशी है. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बागेश्वर के सभी पदाधिकारी दोनों खिलाड़ियों की उपलब्धि से खुश हैं और दोनों के करियर में नई रफ्तार आने की उम्मीद है. इसके अलावा दोनों खिलाड़ियों के गांव के लोगों ने भी उनके चयन पर खुशी जताई है. उन्हें और आगे बढ़ने के साथ ही खूब नाम कमाने का आशीर्वाद दिया है. उन्होंने दोनों खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दीं.
Tags: Bageshwar News, IPL, Local18, Sports news, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 18:03 IST