ज्योति ठाकुर
मुजफ्फरपुर. बीपीएससी की परीक्षा में मुजफ्फरपुर की बेटी ज्योति ठाकुर को दूसरी बार सफलता मिली है. ज्योति बिग बॉस फेम दीपक ठाकुर की बहन है. उन्हें इस बार परीक्षा में 21वीं रैंक हासिल हुई है और उनका चयन वित्तीय प्रशासनिक अधिकारी के रूप में हुआ है. इससे पहले भी ज्योति ने बीपीएससी क्लीयर किया था. फिलहाल बीपीआरओ के पद पर योगदान दे रही हैं. ज्योति की इस सफलता से पूरा जिला गौरवान्वित महसूस कर रहा है. बता दें कि ज्योति मूल रूप से बोचहां के आथर गांव की रहने वाली हैं.
ज्योति मिला DFAO का पद
ज्योति ने लोकल 18 को बताया कि जबसे रिजल्ट आया है, तब से मन में यही चल रहा है कि मेहनत रंग लाया और पहले से बेहतर हुआ है. इसके पीछे एक या दो साल की तैयारी नहीं छिपी है बल्कि 2020 से ही तैयारी कर रहे थे. लॉकडाउन के समय में तैयारी के बाद बीपीएससी 67वीं में एक मार्क्स से नहीं हुआ. इंटरव्यू देने के बाद फिर भगवान ने सुन लिया और बीपीएससी 68वीं में सफलता मिली और बीपीआरओ के पद पर चयन हो गया. बीपीआरओ की जिम्मदारी को संभालने के साथ ही तैयारी जारी रखा. जिसका सुखद परिणाम यह मिला कि बीपीएससी 69वीं में वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी के पद पर चयन हुआ. ज्योति ने अपने भाई दीपक ठाकुर को लेकर बताया कि किसी की भी छोटी बहन कुछ करती है तो गर्व की बात होती है और भईया को भी मुझ पर गर्व है. वे भी चाहते हैं कि उनकी छोटी बहन अपनी पढ़ाई को जारी रखें.
अपनी भाभी को लकी मान रही है ज्योति
ज्योति ने बताया कि जिस आथर गांव से आते हैं, वहां लड़कियों को उतनी आजादी नहीं मिलती है. आस पड़ोस के लोग बोलते थे कि घर में शादी के लिए दो लड़किया हैं. हालांकि परिवार वालों ने शादी के लिए कोई दबाव नहीं डाला. यही वजह है कि इस मुकाम तक पहुंचने में सफल रहे. आपको बता दें कि 24 नवंबर को दीपक ठाकुर की शादी हुई और 26 नवंबर को ज्योति का रिजल्ट आ गया. ज्योति अपनी भाभी को लक्की मान रही है और कहा कि लक्ष्मी के आते ही खुशियां डबल हो गई. परिवार में भी इस बात की खूब चर्चा है.
भाई ने सोशल मीडिया पर साझा की खुशी
वहीं बहन की सफलता पर बिग बॉस फेम और बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर दीपक ठाकुर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि बहन अभी बीपीएससी 68वीं क्लियर कर पंचायत राज पदाधिकारी चकिया के पद पर कार्यरत थी,जो की लेवल 7 का पद था, लेकिन अत्यंत ख़ुशी की बात है यह कि अब वो बीपीएससी 69 वीं क्लीयर कर लेवल 9 का पद पाकर ज़िला वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी (DFAO) बन गई है. बहन को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. ऐसे ही जीवन में नित नई ऊंचाइयों को छूती रहो. आगे यूपीएससी क्लियर करो और आईएएस बनो. खूब-खूब आशीर्वाद बहन.
Tags: BPSC, Local18, Muzaffarpur news, Success Story
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 20:05 IST