हमारी रोज़ाना की लाइफ में बहुत सी ऐसी चीज़ें होती हैं, जो लगती तो आसान हैं लेकिन करते वक्त हमारा दिमाग खराब हो जाता है. इन्हीं में से एक काम है सुई में धागा डालने का. जब भी कुछ सिलना हो तो कई बार ऐसा होता है कि सूई में धागा ही नहीं पड़ने लगता है. अक्सर बड़ी उम्र के लोग सुई में धागा डालने के लिए दूसरों की मदद लेते है, लेकिन आज हम उन्हें इसका जुगाड़ बताने वाले हैं.
आज हम आपको सूई में धागा डालने के लिए इस समस्या का एक अलग ही समाधान देने वाले हैं, जो आपके बड़े काम आएगा.
अब इसका भी सामधान निकालता एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों लोगों को खूब पसंद आ रहा है, जिसमें सुई में धागा डालने की निंजा टेक्नीक बताई जा रही है. इस वीडियो को देखकर जहां कुछ लोग शॉक्ड हैं. वहीं कुछ लोग इस वीडियो की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में जो तरीका बताया गया है, उसकी मदद से फटाफट सुई में धागा डाला जा सकता है. आप इसे देखेंगे, तो हैरान होकर सोचने लगेंगे कि हमने पहले ऐसा क्यों नहीं सोचा. इसके लिए न तो किसी महंगी चीज़ का इस्तेमाल किया गया है और न ही गैजेट का बल्कि ये तो कबाड़ से निकाला गया जुगाड़ है.
सूई में धागा डालने की निंजा टेक्निक
वायरल हो रहे वीडियो की शुरुआत में एक टैबलेट के खाली स्ट्रिप का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसे लेने वाला अगले ही पल उसे कैंची की मदद से किनारे से बिल्कुल लंबा और पतला काट लेता है. इसके बाद उसके एक किनारे पर छोटा सा कट लगाकर वो इसमें धागा फंसा देता है. फिर वो उसे सूई में डालकर, उसमें धागा फंसाकर खींच ले रहा है. आप देख सकते हैं कि इस तरीके से बड़ी ही आसानी से धागा सूई के अंदर चला जाता है.
लोग बोले- ‘वाह, ये तो काम आसान हो गया’
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को reenachauhan837 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. इस पर लोगों ने दिलचस्प कमेंट किए हैं. वीडियो देख चुके एक शख्स ने लिखा- ‘सूई में इतना बड़ा छेद नहीं दिख रहा, तो आंख के इलाज की जरूरत है.’ दूसरे यूजर ने लिखा- ‘काफी शानदार आइडिया है. काम आसान हो जाएगा.’
Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 16:12 IST