पूर्णिया. अगले 4 महीने में पूर्णिया एयरपोर्ट से उड़ान भरने को लेकर एयरपोर्ट फॉर पूर्णिया के संगठनों ने खुशी जाहिर करने के साथ ही चिंता भी व्यक्त की है. आरोप लगाते हुए कहा कि अभी भी कई लोग चाहते हैं कि पूर्णिया में एयरपोर्ट ना बनें. वही संगठन के लोगों ने कहा कि पूर्णिया ही नहीं बल्कि कोसी सीमांचल के लोगों के लिए यह गौरव की बात होगी कि पूर्णिया में अगले 4 महीने में एयरपोर्ट की सुविधा लोगों के लिए चालू हो जाएगी.
बेसब्री से है इंतज़ार
जानकारी देते हुए एयरपोर्ट फॉर पूर्णिया संगठन के सदस्य विजय श्रीवास्तव, अरविंद कुमार झा एवं प्रोफेसर शंभू लाल वर्मा सहित अन्य कई लोगों ने कहा कि पूर्णिया सहित कोसी-सीमांचल के लोगों के लिए यह गौरव का क्षण होगा जब चार महीने में यहां से उड़ान भरी जाएगी. हालांकि लोगों ने कहा कि पिछले लगभग 10 वर्षों की मांग को केंद्र सरकार और बिहार सरकार ने पूरा करने की बात कही और टेंडर निकला है. इस टेंडर में 4 महीने में उड़ान भरने की बातों का जिक्र है. लोगों ने कहा कि उन्हें इन चार महीने के गुजरने का बेसब्री से इंतज़ार है.
देर आए दुरुस्त आए
वही एयरपोर्ट फॉर पूर्णिया के संगठन के लोग विजय श्रीवास्तव अरविंद कुमार झा एवं प्रोफेसर शंभू लाल वर्मा कहते हैं कि गांव और शहर के लोगों ने पिछले कई वर्षों से अपनी एयरपोर्ट की मांग को लेकर पूर्णिया ही नहीं बल्कि कई जगहों पर लगातार शांति प्रदर्शन कर अपने हक की आवाज उठाते रहे. जिसका परिणाम देखने को मिला, केंद्र व राज्य सरकार ने हम सभी सीमांचलवासियों की बात सुन ली. मौजूद लोगों ने सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि देर ही सही लेकिन फैसला दुरुस्त आया. जल्द से जल्द पूर्णिया के लोगों को इसकी सुविधा मिले यही पूर्णिया वासियों का सबसे बड़ा सौभाग्य होगा.
क्रेडिट लेने के लिए मची होड़
एयरपोर्ट की शुरूआत होने से पूर्णिया में कई व्यवसाय बढ़ेंगे, इससे नया भी रोजगार मिलेगा और उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए भी छात्रों की परेशानी बचेगी. एयरपोर्ट फॉर पूर्णिया संगठन के सदस्य विजय श्रीवास्तव ने कहा कि अभी भी एयरपोर्ट को लेकर संशय बना हुआ है. अभी 4 महीने में एयरपोर्ट शुरुआत करने के लिए टेंडर जारी किया गया है. कुछ लोग अभी भी अपनी टांग अड़ाकर इसमें बाधा उत्पन्न कर रहे हैं. साथ ही साथ अपना राजनीतिक पापड़ सेक रहे हैं. उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट बनने से पहले ही नेताओं के बीच क्रेडिट लेने के लिए होड़ मची हुई है.
Tags: Local18, News18 bihar, Purnia news
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 16:07 IST