Agency:News18Hindi
Last Updated:January 23, 2025, 21:58 IST
आप iPhone यूजर हैं तो आपके मन में ये सवाल जरूर आया होगा कि Apple के फोन iPhone में 'i' का क्या मतलब है? आइये आपको इसका जवाब बताते हैं.
नई दिल्ली. अगर आप आईफोन यूजर हैं या Apple प्रोडक्ट्स के फैन हैं तो आपको ये जरूर मालूम होना चाहिए कि Apple अपने प्रोडक्ट जैसे कि iPhone, iPad और iMac में one क्यों लिखता है. इसका क्या मतलब है. आपके मन में भी ये सवाल जरूर आया होगा. दरअसल, Apple के अलावा बाकी सारी कंपनियां अपने हैंडसेट के नाम में बदलाव करती रहती हैं. लेकिन Apple अपने हर प्रोडक्ट के नाम में one को कॉमन रखता है. ऐसा क्यों है?
इस बारे में अलग-अलग लोगों की राय अलग-अलग है. दार्शनिक कुछ अलग सिद्धांत का हवाला देते हैं, वहीं टेक को लेकर सनक की हद तक दीवानगी दिखाने वाले कुछ और ही इसका मतलब बताते हैं. लेकिन एप्पल के दिवंगत सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स ने साल 1998 में आईमैक को पेश करते हुए अपने भाषण में इसके बारे में बताया था.
यह भी पढ़ें- iPhone 13 पर मिल रहे इस ऑफर ने मचा दिया बवाल, कीमत हो गई इतनी कम; भूल गए लोग एंड्रॉयड फोन
iPhone में one का क्या मतलब है?
उस समय, जॉब्स ने बताया कि one मुख्य रूप से “इंटरनेट” के लिए था, जो डॉट-कॉम बूम के दौरान वेब के बढ़ते असर को दिखाता है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि one का मतलब व्यक्तिगत, निर्देश, सूचित करना और प्रेरणा (individual, instruct, pass and inspire) जैसे शब्द शामिल हैं.
लेटेस्ट टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट को ध्यान में रखते हुए अगर ऐसा कहा जाए कि अब one का अर्थ समय के साथ बदल गया है, तो गलत नहीं होगा. खासकर तब जब iPhone 16 और iOS 18 की रिलीज के साथ, one अब बुद्धिमत्ता (intelligence) का प्रतीक बन गया है, जो Apple के इकोसिस्टम में AI फीचर्स को दिखाता है.
बता दें कि Apple जल्द ही अपने इनोवेटिव पोर्टफोलियो को बढाते हुए फोल्डेबल डिवाइस लॉन्च कर सकता है. अफवाहों की मानें तो एप्पल एक फोल्डेबल iPad को साल 2028 में लॉन्च कर सकता है. जबकि फोल्डेबल iPhone के 2026 में आने की उम्मीद है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 23, 2025, 21:58 IST