IPS Story: M.Tech करके बनी आईपीएस ऑफ‍िसर, अब लगाया हत्‍या की कोशिश का आरोप

2 hours ago 1

Last Updated:February 03, 2025, 16:31 IST

UPSC Success Story, IPS Kalpana Nayak D: महिला आईपीएस अधिकारी कल्पना नायक ने यह आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है कि पुलिस भर्ती में गड़बड़ियों का खुलासा करने के बाद उनकी हत्या की कोशिश की गई.

 M.Tech करके बनी आईपीएस ऑफ‍िसर, अब लगाया हत्‍या की कोशिश का आरोप

UPSC Success Story, IPS Kalpana Nayak D: आईपीएस कल्‍पना नायक की कहानी.

UPSC Success Story, IPS Kalpana Nayak D: एक महिला आईपीएस अधिकारी ने यह कहकर सनसनी फैला दी है कि पुलिस भर्तियों में हुई गड़बड़ियां उजागर करने पर उनकी हत्‍या की कोशिश की गई. इस अधिकारी के इस आरोप के बाद प्रशासनिक हल्‍के में हड़कंप मच गया है. चर्चा इस बात की होने लगी है कि जिन आईपीएस अधिकारियों के भरोसे जनता की सुरक्षा रहती है, क्‍या उनकी भी हत्‍या की कोशिश की जा सकती है. UPSC जैसी कठिन परीक्षा पास करके लाखों में से कुछ ही युवा IAS, IPS की नौकरियां पाते हैं. ऐसे में जब इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं, तो ये उन तमाम युवाओं के हौसले को प्रभावित करती हैं, जो आगे चलकर आईएएस, आईपीएस बनना चाहते हैं, तो आइए आपको बताते हैं कि ये महिला अधिकारी कौन हैं और ये कब आईपीएस बनी थीं?

IPS Kalpana Nayak D ADGP: तो आपको बता दें कि इस महिला आईपीएस अधिकारी का नाम कल्‍पना नायक (D. Kalpana Nayak, IPS) है. कल्‍पना तमिलानाडु कैडर की आईपीएस हैं. वह वर्तमान में तमिलनाडु पुलिस में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (Additional Director General of Police)के पद पर कार्यरत हैं. वह तमिलनाडु वर्दीधारी सेवा भर्ती बोर्ड (TNUSRB) की मेंबर के पद पर तैनात हैं. उन्‍होंने यह कह कर सनसनी मचा दी है कि उन्‍होंने तमिलानाडु पुलिस भर्ती में होने वाली गड़बड़ियों को उजागर किया, तो उनकी हत्‍या करने की कोशिश की गई. बता दें कि कल्‍पना नायक ने बतौर भर्ती बोर्ड मेंबर पुलिस भर्ती में हुई कई अनियमितताओं का खुलासा किया था. इसी बीच उनके ऑफ‍िस के उस कमरे में आग लग गई, जिसमें वह बैठती थीं. उनकी कुर्सी तक जलकर खाक हो गई. इसी घटना को उन्‍होंने अपनी हत्‍या की कोशिश करार दिया है. कल्‍पना ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि सब-इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, जेल वार्डर और फायरमैन की भर्ती में आरक्षण को लेकर गड़बड़ी हुई है. कल्‍पना नायक की इस रिपोर्ट के बाद मद्रास हाई कोर्ट ने भी इस मुद्दे पर संज्ञान लिया और भर्ती प्रक्रिया में सुधार के निर्देश दिए थे.

IPS Kalpana Nayak D Biography: कहां की रहने वाली हैं कल्‍पना
तमिलनाडु की आईपीएस अधिकारी कल्‍पना नायक मूल रूप से आंध्र प्रदेश की रहने वाली हैं. आईपीएस अधिकारियों का लेखा जोखा रखने वाली वेबसाइट ips.gov.in पर दी गई जानकारी के मुताबिक कल्‍पना नायक डी (Kalpana Nayak D)का जन्‍म 8 मई 1974 को हुआ. कल्‍पना नायक ने BITS पिलानी और IIT मद्रास से पढ़ाई की है. कल्‍पना ने एमटेक तक की पढ़ाई की है. इसके बाद संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विसेज परीक्षा (Civil Services Exam) की तैयारी की. वर्ष 1997 की परीक्षा में सफलता पाई और उनका सेलेक्‍शन आईपीएस के लिए हो गया. एक साल की ट्रेनिंग के बाद 28 दिसंबर 1998 को कल्‍पना नायक तमिलनाडु कैडर की आईपीएस बन गई. एक अन्‍य वेबसाइट के मुताबिक कल्‍पना नायक के पिता भी ADGP के पद से रिटायर्ड थे. वह कई अलग अलग जगहों पर तैनात रही. एक जनवरी 2023 को उन्‍हें क्राइम अगेंस्‍ट वूमेन एंड चाइल्‍ड चेन्‍नई की एडीजीपी बनाया गया. इसके बाद कल्‍पना नायक को पुलिस भर्ती बोर्ड में तैनात किया गया. इसी दौरान उन्‍होंने पुलिस भर्ती में गड़बड़ियों को उजागर कर दिया, जिसके बाद उनके ऑफ‍िस में आग लग गई.

First Published :

February 03, 2025, 16:29 IST

homecareer

IPS Story: M.Tech करके बनी आईपीएस ऑफ‍िसर, अब लगाया हत्‍या की कोशिश का आरोप

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article