Last Updated:February 03, 2025, 19:10 IST
फॉक्सवैगन इंडिया ने टिगुआन, ताइगुन और वर्टस सेडान की MY2024 यूनिट्स पर छूट बढ़ाई है. टिगुआन पर 4.2 लाख रुपये और ताइगुन पर 2.2 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है.
हाइलाइट्स
- फॉक्सवैगन टिगुआन पर 4.2 लाख रुपये तक की छूट.
- फॉक्सवैगन ताइगुन पर 2.2 लाख रुपये तक की छूट.
- MY2024 यूनिट्स पर कैश डिस्काउंट और बोनस.
नई दिल्ली. फॉक्सवैगन इंडिया ने टिगुआन, ताइगुन और वर्टस सेडान की बिना बिकी MY2024 यूनिट्स पर छूट बढ़ा दी है. वैरिएंट के आधार पर, ग्राहक फ्लैट कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, स्क्रैपेज बोनस , और लॉयल्टी बोनस का फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा, ब्रांड न्यू MY2025 यूनिट्स पर भी आकर्षक बेनिफट्स दे रहा है.देखतें हैं क्या है ऑफर.
- फॉक्सवैगन टिगुआन पर फरवरी 2025 की छूट
4.20 लाख रुपये तक बचाएं
फॉक्सवैगन की फ्लैगशिप एसयूवी पर 4.2 लाख रुपये की रेंज में डिस्काउंट ऑफर किया जा है, जिसमें लॉयल्टी बोनस, कैश डिस्काउंट और जहां लागू हो वहां स्क्रैपेज बोनस जैसे बेनेफिट्स शामिल हैं. फॉक्सवैगन टिगुआन एक 5 सीटर एसयूवी है जो 190hp, 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन से पावर्ड है जो 7-स्पीड डुअल-क्लच गियरबॉक्स से जुड़ा है. इस साल के अंत में इस एसयूवी को बिल्कुल नई 3 रो फॉक्सवैगन टेरॉन (Volkswagen Teron) एसयूवी से रिप्लेस किए जाने की उम्मीद है.
फॉक्सवैगन ताइगुन पर 2.2 लाख रुपये तक बचाएं
इन्वेंट्री के आधार पर, इस महीने MY2024 यूनिट्स के लिए ताइगुन पर लाभ 2 लाख रुपये से बढ़कर 2.2 लाख रुपये हो गया है. इन लाभों में लॉयल्टी बोनस, कैश डिस्काउंट और जहां लागू हो वहां स्क्रैपेज बोनस जैसे अन्य लाभ शामिल हैं. नए MY2025 स्टॉक के लिए, ब्रांड ताइगुन के अधिकांश वेरिएंट पर 80,000 रुपये तक के बेनेफिट्स दे रहा है. एंट्री-लेवल 1.0 वेरिएंट के लिए कीमतें 11.70 लाख रुपये से शुरू होती हैं, जो टॉप वेरिएंट के लिए 19.73 लाख रुपये तक जाती हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 03, 2025, 19:10 IST