महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं। चंद्रपुर में सकल हिंदू समाज की ओर से भव्य धर्म सभा का आयोजन किया था, जिसमें नितेश राणे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस मौके पर राणे ने अपने भाषण में विशिष्ट समुदाय को चेतावनी डे डाली। राणे ने कहा कि राज्य में हिंदुत्ववादी विचारों की सरकार है, अगर समय रहते लव जिहाद, लैंड जिहाद और गौ माता की ओर टेढ़ी नजर से देखना बंद नहीं किया, तो एक-एक को ढूंढकर अंदर भेजेंगे।
लव जिहाद, लैंड जिहाद और गोहत्या
नितेश राणे ने अपने भाषण में इन विषयों पर बोलते हुए कहा, "हम सरकार में हैं। यह जो लव जिहाद, लैंड जिहाद और हिंदू समाज के विरोध में नाटक शुरू है, ये समय रहते इन दाढ़ी वालों ने बंद नहीं किया, तो इनके पाकिस्तान में बैठा भी तुमको पहचान नहीं पाएंगे, ये गारंटी देता हूं। हिंदू धर्म की लड़कियों को फंसाना, उनका धर्मांतरण करना, उन्हें मार डालना यह सब नाटक अब नहीं चलेगा। सरकार के माध्यम से राज्य में धर्मांतरण के विरोध में सबसे कड़ा कानून लाकर हम दिखाएंगे, नहीं चलने देंगे इन हरे सांपों को, बहुत मजा कर लिए। महा विकास आघाड़ी के कार्यकाल में सब इनके अब्बा थे। महा विकास आघाड़ी के समय पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते थे, लेकिन अब मस्ती नहीं चलेगी।"
निकाली गई विशाल बाइक रैली
चंद्रपुर शहर में आयोजित इस कार्यक्रम के बाद एक विशाल बाइक रैली भी निकाली गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान शहर भर में "जय श्री राम" के नारे गूंज रहे थे। रैली के बाद गांधी चौक पर धर्म सभा का आयोजन किया गया।
ये भी पढ़ें-
बदले-बदले उमर अब्दुल्ला, बजट को लेकर की NDA सरकार की तारीफ, 'इंडी' अलायंस में बिखराव?