Last Updated:February 03, 2025, 23:51 IST
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मेडिकल टीम की देखरेख में चोट के आकलन के लिए जसप्रीत बुमराह बेंगलुरु पहुंचे हैं. अगर उनकी चोट ठोक नहीं होती है तो बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं.
नई दिल्ली. भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मेडिकल टीम की देखरेख में चोट के आकलन के लिए बेंगलुरु पहुंचे हैं. 31 साल के तेज गेंदबाज को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में स्कैन और फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा. अगर उनकी चोट ठोक नहीं होती है तो बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया ने एक रिपोर्ट में बताया था कि बुमराह को इस महीने के अंत में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए भारत की टीम में शामिल किया गया था. हालांकि, उनके टीम में शामिल होने का फैसला इस सप्ताह एनसीए में फिटनेस टेस्ट पर निर्भर करेगा. बता दें कि बुमराह भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं और अगर वह ठीक नहीं रहे तो टीम इंडिया को उनके बिना चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना पड़ सकता है.
बुमराह के कम से कम दो से तीन दिनों तक बेंगलुरु में रहने की उम्मीद है, जहां एनसीए की मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर बारीकी से नजर रखेगी. अगर बुमराह बाहर होते हैं तो यह भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका हो सकता है क्योंकि बुमराह लगातार शानदार फॉर्म में हैं. हर इवेंट में वह कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. हाल में उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 का अवॉर्ड भी दिया गया.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 03, 2025, 23:51 IST