Agency:News18Hindi
Last Updated:February 03, 2025, 23:49 IST
PM Modi US Visit: पीएम मोदी फरवरी में अमेरिकी दौरे पर जा सकते हैं, जहां उनकी 13 फरवरी को डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात हो सकती है. दौरे में व्यापार, रक्षा और तकनीकी साझेदारी पर चर्चा हो सकती है.
हाइलाइट्स
- पीएम मोदी फरवरी में अमेरिकी दौरे पर जा सकते हैं.
- मोदी की ट्रंप से 13 फरवरी को मुलाकात हो सकती है.
- इस दौरे में व्यापार, रक्षा और तकनीकी साझेदारी पर चर्चा हो सकती है.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी में अमेरिकी दौरे पर जा सकते हैं, जहां उनकी 13 फरवरी को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात हो सकती है.
सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी 12 से 14 फरवरी के बीच अमेरिका का दौरा कर सकते हैं. इससे पहले, वह फ्रांस में आयोजित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सम्मेलन में शामिल होंगे और वहां से अमेरिका रवाना हो सकते हैं.
हालांकि, इस दौरे की आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि यह यात्रा आगामी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव और वैश्विक व्यापारिक संबंधों के लिहाज से अहम हो सकती है.
ट्रंप और मोदी की मुलाकात क्यों है खास?
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी के साथ यह पहली बड़ी मुलाकात होगी. ट्रंप भारत के साथ मजबूत व्यापार और सामरिक संबंधों पर जोर देते रहे हैं.
पिछले वर्षों में, मोदी और ट्रंप के बीच मजबूत राजनयिक संबंध देखे गए हैं, जिसमें ‘हाउडी मोदी’ और ‘नमस्ते ट्रंप’ जैसे कार्यक्रम शामिल रहे हैं.
पीएम मोदी और ट्रंप के बीच किन मुद्दों पर होगी बात
- व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने पर चर्चा
- भारत-अमेरिका रक्षा संबंधों को और मजबूत करने पर फोकस
- इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में सहयोग पर बातचीत
- एआई और तकनीकी क्षेत्र में भारत-अमेरिका साझेदारी को नया आयाम देना
ट्रंप से फोन पर हुई थी बात
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हाल ही में टेलीफोन पर बातचीत हुई थी. इसके अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी फरवरी में व्हाइट हाउस आने वाले हैं.
ट्रंप ने पीएम मोदी के साथ हुई बातचीत के बारे में पत्रकारों से कहा, ‘मैंने आज सुबह उनके साथ लंबी बातचीत की और वह अगले महीने, शायद फरवरी में व्हाइट हाउस आने वाले हैं. भारत के साथ हमारे बहुत अच्छे संबंध हैं.’
वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई बातचीत में पश्चिम एशिया और यूक्रेन सहित वैश्विक मुद्दों पर अपने विचार साझा किए और वैश्विक शांति को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता दोहराई.
पीएम मोदी ने टेलीफोन पर हुई बातचीत के बाद एक एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट में कहा, ‘अपने प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बात करके खुशी हुई। उन्हें उनके ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी। हम एक परस्पर लाभप्रद और विश्वसनीय साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम अपने लोगों के कल्याण और वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे.’
इस बातचीत के साथ ही भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी और मजबूत होने की उम्मीद जताई जा रही है. दोनों देशों के बीच व्यापार, रक्षा और वैश्विक मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 03, 2025, 23:48 IST