इस दुनिया में कई सारे जानवर हैं और सभी की अपनी खासियत है। कोई रफ्तार के कारण जाना जाता है तो अपनी ताकत की वजह से जाना जाता है। जैसे की ताकतवर जानवर की बात होती है, आपके दिमाग में हाथी का नाम तो आता ही होगा। वैसे तो माना जाता है कि हाथी काफी शांत जानवर है मगर जब उसे गुस्सा आता है तब वो कुछ भी कर सकता है। ऐसी हालत में खुद को हाथी से जितना दूर रखा जा सकता है, वहीं बेहतर होता है। अब आप सोच रहे होंगे कि अचानक हाथी की बात क्यों हो रही है तो बता दें कि अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है और उस वीडियो में एक हाथी नजर आ रहा है। वीडियो को जब आप देखेंगे तो आपकी आंखे दो पल के लिए पूरी तरह से खुल जाएंगी।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि बड़े से खाली खेतों में एक JCB मौजूद है और उसकी तरफ एक हाथी भागते हुए आता है। इसके बाद हाथी उस JCB को अपने ही से टक्कर मारता है और सिर के ही बल पर आगे वाले टायर को हवा में उठा देता है। मगर राहत की बात है कि उसे कुछ सेकंड के बाद छोड़ देता है और वहां से मुड़कर चलने लगता है। मैदान में खड़े लोग और JCB उसके पीछे चलने लगती है। इस वीडियो से जुड़ी स्पष्ट जानकारी सोशल मीडिया पर नहीं मिल पाई मगर अभी इसे अलग-अलग अकाउंट से काफी शेयर किया जा रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'बेचारा हाथी।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 7 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने कमेंट करके अपना रिएक्शन भी दिया है। एक यूजर ने लिखा- हाथी से पंगा नहीं लेने का जी, नहीं तो हालत खराब हो जाएगा जी। दूसरे यूजर ने लिखा- हाथी पागल हो गया शायद। तीसरे यूजर ने लिखा- हाथी को ऐसे देख काफी बुरा लगा। चौथे यूजर ने लिखा- यह बहुत बेकार है, वो हाथी के साथ ऐसा कैसे कर सकता है, शर्म आनी चाहिए।
ये भी पढ़ें-
लड़की ने लड़के को मार दिया थप्पड़, उसके बाद जो हुआ आप वायरल Video में ही देख लीजिए
जेंडर इक्वालिटी को भाई ने ज्यादा ही सीरियस ले लिया, Video देख लोगों ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन