Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 03, 2025, 21:12 IST
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के चाकबरा गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में बड़ा हंगामा हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से लाठी-डंडे चलने लगे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. पुलिस...और पढ़ें
लाइव विवाद करते लोग
हाइलाइट्स
- बुरहानपुर जिले के चाकबरा गांव में रास्ते के विवाद पर दो पक्षों में हंगामा हुआ.
- विवाद के दौरान दोनों पक्षों ने लाठी-डंडों का इस्तेमाल किया.
- घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों पर एफआईआर दर्ज की है.
बुरहानपुर: गांवों में आमतौर पर छोटे- मोटे झगड़े पंचायत में बैठकर सुलझा लिए जाते हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के चाकबरा गांव में रास्ते के विवाद को लेकर बड़ा हंगामा हो गया. दो पक्षों में लाठी- डंडे चले, जिसमें पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी मारपीट की. इस झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस विवाद में एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए हैं.
घायलों ने दी जानकारी
लोकल 18 की टीम ने घायल रमेश गंगाराम यादव से बात की तो उन्होंने बताया कि रास्ते के विवाद को लेकर दो महीने से परेशानी चल रही थी. पंचायत में सुलह हो गई थी, लेकिन गांव के दुलीचंद और उसके परिवार के लोग आए और खेत जाते समय मुझसे झगड़ा करने लगे. मामला बढ़ गया और दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे. कई लोगों ने बीच-बचाव किया, लेकिन दुलीचंद के परिवार के लोग ज्यादा थे, इसलिए वे हमें मारते रहे. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने दोनों पक्षों पर एफआईआर दर्ज कर ली है.
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
लोकल 18 की टीम ने शाहपुर थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा से बात की. उन्होंने बताया कि यह घटना तीन दिन पहले की है. शिकायत पर हमने दोनों ही पक्ष पर मारपीट की धाराओं में के दर्ज कर दिया है. दोनों ही तरफ के साथ- साथ लोगों पर मामला दर्ज किया है. जांच की जा रही है.
Location :
Burhanpur,Madhya Pradesh
First Published :
February 03, 2025, 21:12 IST
बुरहानपुर: रास्ते को लेकर रणभूमि बना खेत, लाठी- डंडों से गूंज उठा पूरा गांव