Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 03, 2025, 23:46 IST
Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Admission Process: गुमला जिले में 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों और झारखंड बालिका आवासीय विद्यालयों में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. वंचित और ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- गुमला में 10 कस्तूरबा गांधी और 2 झारखंड बालिका विद्यालयों में नामांकन शुरू.
- आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है.
- कक्षाएं 1 अप्रैल 2025 से शुरू होंगी.
गुमला. जिला प्रशासन द्वारा गुमला जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं. प्रत्येक व्यक्ति तक शिक्षा पहुंचाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं. गुमला के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, सह-अध्यक्ष झारखंड शिक्षा परियोजना गुमला के आदेशानुसार जिले के सभी 10 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और 2 झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है.
इन आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6, 7, 8, 9 और 11 में उपलब्ध सीटों के विरुद्ध जरूरतमंद छात्राओं का नामांकन किया जाएगा. शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है.
जरूरतमंद और वंचित वर्ग की बालिकाओं को प्राथमिकता
नामांकन के लिए ऐसी बालिकाओं का चयन किया जाएगा, जो वास्तव में जरूरतमंद हों. इसमें ट्रैफिकिंग की शिकार बालिकाएं, आदिम जनजाति की बालिकाएं, छिजित बालिकाएं, नक्सल प्रभावित इलाकों में रहने वाली बालिकाएं और सुदूरवर्ती क्षेत्रों के वंचित वर्ग की बालिकाएं जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, अल्पसंख्यक और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की बालिकाओं को प्राथमिकता दी जाएगी.
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने की अपील
जिला शिक्षा पदाधिकारी कविता खलखो ने जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों, पुलिस अधीक्षक गुमला, श्रम अधीक्षक गुमला, बाल कल्याण समिति गुमला, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी और स्वयंसेवी संस्थाओं से अपील की है कि ऐसी बालिकाओं की पहचान कर उनकी सूची उपलब्ध कराएं.
सूचना देने के लिए जनसामान्य से आग्रह
उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने जिले के निवासियों, जनप्रतिनिधियों और जनसामान्य से अपील की है कि यदि उनके पास इस कोटि की बालिकाओं की जानकारी है, तो वे संबंधित जानकारी अपने नजदीकी विद्यालय या संबंधित प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में उपलब्ध करा सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की अंतिम तिथि: 15 फरवरी 2025 तक छात्राओं की पहचान कर आवेदन प्राप्त किए जाएंगे. चयन समिति को भेजने की तिथि: 18 फरवरी 2025 तक प्रखंड स्तरीय चयन समिति द्वारा सूची जिला को भेजी जाएगी. कक्षाओं की शुरुआत: चयन समिति द्वारा अंतिम सूची अनुमोदित करने के बाद 1 अप्रैल 2025 से कक्षाएं आरंभ होंगी.
प्रचार-प्रसार के लिए विशेष अभियान
प्रभाग प्रभारी शुभकामना प्रसाद ने बताया कि विद्यालय स्तर पर पोषक क्षेत्र के हाट-बाजारों में पोस्टर, पंपलेट वितरण और साउंड सिस्टम के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. इसके साथ ही अभिभावकों से संपर्क के जरिए भी नामांकन प्रक्रिया के बारे में जागरूकता फैलाई जा रही है.
Location :
Gumla,Jharkhand
First Published :
February 03, 2025, 23:46 IST