Last Updated:February 03, 2025, 21:15 IST
Australian cricketer of the year: कप्तान पैट कमिंस को पीछे छोड़कर ट्रैविस हेड ने सोमवार को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पुरस्कारों में एलन बॉर्डर मेडल (ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर ऑफ द ईयर) जीता.
नई दिल्ली. ट्रैविस हेड ने सोमवार को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पुरस्कारों में एलन बॉर्डर मेडल (ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर ऑफ द ईयर) जीता. ट्रैविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्ले से साल 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने अवॉर्ड के लिए नोमिनेटेड कप्तान पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को पीछे छोड़कर यह खिताब हासिल किया. हेड ने 2 साल पहले भारत से साल 2023 की वनडे विश्व कप ट्रॉफी छीनी थी. उन्होंने फाइनल में शतक जड़ा था.
सभी फॉर्मेट को मिला दें तो हेड ने 43.24 की औसत से 1427 रन बनाए. जिसमें पांच अर्धशतक और चार शतक शामिल हैं. हेड ने ऑस्ट्रेलिया के यूनाइटेड किंगडम दौरे में शानदार प्रदर्शन के दम पर एलेक्स कैरी को पछाड़ते हुए मेंस का वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड भी जीता. हेजलवुड ने 13.17 के अविश्वसनीय औसत से 30 विकेट लेने के लिए शेन वार्न मेन्स टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड जीता था.
लेग स्पिनर एडम जाम्पा को लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद मेन्स टी20 इंटरनेशनल प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब दिया गया. जिसमें वेस्टइंडीज और यूएसए में आईसीसी मेन्स टी20 विश्व कप शामिल है. जिसमें लेग स्पिनर ने 17.2 के औसत से 35 विकेट लिए थे.
कैमरून ग्रीन को क्रोनिक किडनी डिजीज के लिए 100 घंटे से ज़्यादा समय समर्पित करने के बाद कम्युनिटी इम्पैक्ट अवार्ड का विजेता चुना गया. ग्रीन किडनी हेल्थ ऑस्ट्रेलिया के एक प्रमुख राजदूत रहे हैं, जो जागरूकता बढ़ाने और युवा दर्शकों तक पहुंचने के लिए किडनी की बीमारी से अपनी लड़ाई को साझा करते हैं, जिन्होंने शायद कभी इस स्थिति के बारे में नहीं सोचा होगा या उनका परीक्षण नहीं हुआ होगा.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 03, 2025, 21:15 IST