Last Updated:February 03, 2025, 23:44 IST
Sidhi News : मध्य प्रदेश के सीधी जिले के चुरहट में सिंचाई विभाग से रिटायर हुए गणपत पटेल अपने बेटों के साथ डीजे पर जुलूस निकाल रहे थे. जैसे ही जुलूस पुलिस कॉलोनी से गुजरा, टीआई पुष्पेंद्र मिश्रा की नींद में खलल ...और पढ़ें
सीधी. मध्य प्रदेश के सीधी जिले के चुरहट में एक सरकारी कर्मचारी के रिटायर्ड के दिन आयोजित विदाई समारोह में डीजे बजाकर शासकीय आवासीय कॉलोनी से गुजरना महंगा पड़ गया. चुरहट पुलिस ने तीन लोगों को जेल भेज दिया है. पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो वायरल हुआ है. चुरहट थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा वीडियो में वो तेज आवाज में डीजे बजाने पर दो सगे भाइयों को बाल पकड़कर गाड़ी में बैठाते नजर आ रहे हैं. घटना दो दिन पुरानी बताई जा रही है. रिटायर्ड कर्मी के परिवार पुलिस के सामने गुहार लगा रहे हैं. हिरासत में लिए गए दोनों युवक प्रकाश और आर्यन रिटायर कर्मचारी गणपत पटेल के बेटे हैं.
सीधी जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर स्थित चुरहट पुलिस थाना के समीप स्थित सिंचाई विभाग और पुलिस आवासीय कॉलोनी का पूरा मामला है. 31 जनवरी को सिंचाई विभाग के कर्मी गणपति पटेल सेवानिवृत हुए थे. परिवारजन डीजे सहित गाजे-बाजे के साथ के साथ विदाई समारोह में ठुमके लगाए जा रहे थे. उन्हें फूल माला पहनकर घर ले जाने की तैयारी थी लेकिन इस कार्यक्रम में शामिल डीजे वाहन ने आवासीय कॉलोनी में खलल डाली. रात ड्यूटी में तैनात एक पुलिसकर्मी की नींद खुल गई. उन्हें पहले तो समझाइश दी गई. कुछ बड़े बुजुर्ग थे जो मान गए लेकिन थोड़ी देर फिर आवासी कॉलोनी में ही डीजे की धुन पर युवक ठुमका लगाने लगे. इसके बावजूद भी जब वो नहीं माने तो थाना प्रभारी का गुस्सा सातवें आसमान में पहुंच गया.
उन्होंने थाने में फोन लगाया और पुलिस बुला ली. पुलिस दो युवकों को गाड़ी में बैठाकर थाने ले गई. DJ जब्त कर लिय गया. पुलिस ने केस दर्ज कर तीन लोगों को जेल भेज दिया. घटना के दो दिन बीत जाने के बाद इसका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है.
इधर, मामले को बढ़ता थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा ने सफाई दी है. उनके मुताबिक, कुछ युवक पिकअप में तेज आवाज में डीजे बजा रहे थे. पुलिस कॉलोनी में रहने वाले एक कॉन्स्टेबल ने शोर कम करने का अनुरोध किया युवकों ने उनसे बदसलूकी की. रिटायर्ड कर्मी गणपत पटेल के परिवारजनों को समझाइए दी गई, जब नहीं माने तब कार्रवाई की गई है. अब वीडियो को छाट-काट कर पेश किया जा रहा है.
वहीं पुलिस कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया पर खासा आक्रोश देखने को मिला. युवकों के पिता गणपत पटेल ने बताया कि कुछ लोग ने उत्साह की वजह से डीजे तेज आवाज में बजा दिया. थाना प्रभारी ने इसी बात को लेकर कार्रवाई की है. मैं उनसे हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी.
Location :
Sidhi,Madhya Pradesh
First Published :
February 03, 2025, 23:44 IST