Last Updated:January 19, 2025, 12:30 IST
NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा में हर साल करीब 20 लाख स्टूडेंट्स शामिल होते हैं. लगभग प्रत्येक स्टूडेंट एमबीबीएस में एडमिशन चाहता है. क्या आपको पता है कि एमबीबीएस में दाखिले के लिए नीट यूजी में कितने मार्क्स होने चाहिए? आइए जानते हैं विस्तार...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- NEET UG में 720 में से 50% अंक सामान्य वर्ग के लिए जरूरी.
- सरकारी मेडिकल कॉलेज में MBBS के लिए 650+ अंक का लक्ष्य रखें.
- AIIMS दिल्ली में दाखिले के लिए 47 रैंक तक की आवश्यकता.
NEET UG 2025: मेडिकल के MBBS और BDS जैसे कोर्स में एडमिशन के लिए हर साल करीब 20 लाख स्टूडेंट्स नीट यूजी में शामिल होते हैं. सबसे अधिक कॉम्पिटीशन एमबीबीएस कोर्स के लिए होता है. नीट यूजी में बहुत अच्छी रैंक हासिल करने वालों को ही एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन मिल पाता है. इसमें भी सरकारी मेडिकल कॉलेजों के एमबीबीएस प्रोग्राम में एडमिशन के लिए कॉम्पिटीशन तो और भी नेक्स्ट लेवल का होता है.
देश के सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश पाने के लिए कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प और कटऑफ मार्क्स के भी बारे में सही जानकारी होनी जरूरी है. नीट यूजी में कटऑफ मार्क्स का कैलकुलेशन परीक्षा के कठिनाई स्तर, उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की संख्या और मेडिकल कॉलेजों में उपलब्ध सीटों जैसे कई फैक्टर पर विचार करने के बाद की जाती है.
NEET UG 2025 : नीट यूजी कटऑऑफ
नीट यूजी परीक्षा 720 अंकों की होती है. इसमें से इतने मार्क्स पाने पर पास घोषित किया जाएगा-
- जनरल कैटेगरी- 50 पर्सेंटाइल
- एससी/एसटी/ओबीसी-40 पर्सेंटाइल
- दिव्यांग उम्मीदवार- 45 पर्सेंटाइल
NEET UG 2025 : एमबीबीएस की सीटें
सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 15 फीसदी सीटें ऑल इंडिया कोटा और 85 फीसदी सीटें स्टेट कोटा की की होती हैं.
NEET UG 2025 : MBBS में एडमिशन के लिए नीट यूजी में मार्क्स
पिछले वर्षों के कटऑफ के आधार पर एक्सपर्ट बताते हैं कि सरकारी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस करने के लिए जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्स को नीट यूजी में कम से कम 650+ मार्क्स लाने होंगे. रिजर्व कैटेगरी के स्टूडेंट्स के भी स्कोर 600+ होने चाहिए. जबकि प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन 400+ मार्क्स पर मिलने के चांस हैं.
NEET UG 2025 : एम्स दिल्ली की नीट यूजी कटऑफ रैंक 2024
साल 2024 में एम्स दिल्ली में जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्स का एडमिशन 47 रैंक पर हुआ था. जबकि EWS के लिए नीट यूजी कटऑफ रैंक 214, ओबीसी के लिए 186, एससी 647 और एसटी के लिए 1150 थी. जबकि बीएचयू में एमबीबीएस की नीट यूजी कटऑफ रैंक तीसरे राउंड की काउंसलिंग के बाद 1098 थी.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 19, 2025, 12:30 IST