भोपाल में सुबह के समय लोग देरी से सैर पर निकल रहे हैं.
भोपाल. देश के लद्दाख और कश्मीर जैसे ऊपरी हिस्से में हो रही बर्फबारी का असर अब प्रदेश में देखने को मिल रहा है. साथ ही उत्तरी हवाओं के कारण तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है. शुक्रवार को राजधानी भोपाल में नवंबर माह के 10 साल का रिकॉर्ड टूट गया. यहां सीजन की सबसे सर्द रात देखने को मिली. वहीं लगातार दूसरे दिन प्रदेश के सभी शहरों में रात का पारा 15 डिग्री के नीचे रिकॉर्ड हुआ.
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में शीत लहर की चेतावनी जारी की है. साथ ही ठंड और कोहरे का डबल अटैक देखने को मिल सकता है. बर्फीली हवाओं के कारण पचमढ़ी, मंडला, उमरिया, राजगढ़, भोपाल और मलाजखंड में रात का तापमान सबसे कम रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में रात के तापमान में और अधिक गिरावट की चेतावनी दी है.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, कश्मीर व लद्दाख में हो रही बर्फबारी के कारण मध्य प्रदेश में ठिठुरन और ज्यादा बढ़ गई है. सीनियर वैज्ञानिक वेद प्रकाश का कहना है कि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी कर दौड़ देखा जा रहा है. वहीं पश्चिम-उत्तर भारत में जेट स्ट्रीम हवाएं भी चल रही है, जिसके कारण उत्तरी हवाएं प्रदेश में दाखिल हो रही है. यही वजह है कि रात का पर लगातार लुढ़क रहा है.
भोपाल में टूटा रिकॉर्ड
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सीजन में पहली बार रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे आ गया. भोपाल में नवंबर माह में ठंड का पिछले 10 साल का रिकॉर्ड टूटा है. शुक्रवार को यहां का न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बता दें, साल 2014 में यहां अब तक का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया था. वहीं साल 2017 में न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ था.
पचमढ़ी में रात सबसे ठंडी
प्रदेश के पचमढ़ी शहर में शुक्रवार को भी रात का तापमान सबसे कम दर्ज किया गया, जो कि 7.2 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अतिरिक्त मंडला में 8.1 डिग्री, उमरिया व राजगढ़ में 9 डिग्री, भोपाल में 9.4 डिग्री और मलाजखंड में 9.7 डिग्री दर्ज हुआ.
जबलपुर में दिन का पारा सबसे कम
प्रदेश के पांच बड़े शहरों की बात करें तो गुरुवार को जबलपुर में दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिली. यहां तापमान सबसे कम जबलपुर में 26.4 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा भोपाल में 27.1 डिग्री, इंदौर में 27.2 डिग्री, ग्वालियर में 27.6 डिग्री और उज्जैन में 28.5 डिग्री दर्ज हुआ.
इंदौर की हवा सबसे साफ
मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रदेश के पांच बड़े जिलों की बात करें तो शुक्रवार को प्रदेश की राजधानी भोपाल और उज्जैन की हवा सबसे खराब रही है. यहां एक्यूआई लेवल 265 रिकॉर्ड किया गया. अन्य बड़े जिलों की बात करें तो जबलपुर में 262, उज्जैन में 265, ग्वालियर में 260 और इंदौर में 133 दर्ज हुई.
Tags: Bhopal latest news, Bhopal weather, Local18, MP weather, MP Weather Alert
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 07:07 IST