भोपाल: मध्य प्रदेश के दिलचस्प इतिहास में 30 नवंबर को एक नया अध्याय जुड़ने वाला है. एमपी के वर्तमान DGP सुधीर कुमार सक्सेना का 32 महीनों का कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो रहा है. इसी कड़ी में मोहन सरकार ने एमपी के नए DGP के नाम का भी ऐलान कर दिया है. अब IPS कैलाश मकवाना के नाम पर एमपी पुलिस के नए डीजीपी के रूप में मुहर लगी है.
वहीं एमपी पुलिस के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब एक डीजीपी पिता को उनकी IPS बेटी फेयरवेल परेड में सलामी देगी. दरअसल, 30 नवंबर को शाम 4 बजे आयोजित होने वाली विदाई परेड का भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजन होना है. जहां डीजीपी सुधीर सक्सेना को उनकी आईपीएस बेटी सोनाक्षी सक्सेना विदाई परेड में बतौर कमांडर सलामी देगी.
IPS बेटी बोली, गर्व का पल
Local 18 से बात करते हुए DGP सुधीर सक्सेना की बेटी IPS सोनाक्षी सक्सेना ने विदाई परेड में पिता को सलामी देने की बात पर कहा, “मैं अपने आप को बहुत भाग्यशाली मानती हूं. इसको भगवान की विशेष कृपा ही कहूंगी कि मुझे जीवन में ऐसा मौका मिल रहा है. मैं अपने आप को बहुत धन्य मानती हूं कि पिता की विदाई परेड में सलामी दूंगी”.
एमपी पुलिस परिवार के लिए खुशी की बात
इतिहास में पहली बार DGP की फेयरवेल परेड में IPS बेटी की सलामी देने कि बात पर Local 18 से बात करते हुए 7वीं वाहिनी के कमांडेंट हितेश चौधरी ने कहा, “मध्य प्रदेश पुलिस परिवार के लिए बड़े ही गर्व और खुशी की बात है कि हमारे डीजीपी परिवार के मुखिया सुधीर सक्सेना सर का 30 नवंबर को रिटायरमेंट है”. उन्होंने आगे कहा, “यह इतिहास में संभवता पहली बार होगा जब विदाई परेड में डीजीपी पिता को उनकी बेटी आईपीएस सोनाक्षी सक्सेना सलामी देंगी. यह हम सभी खाकी वर्दी परिवार के लिए बड़ी ही गर्व की बात है कि हमारे परिवार की बच्ची अपने पिता की फेयरवेल परेड को लीड करेगी”.