थिंग का नाम लेते हैं ऐसे गैजेट्स की तस्वीर सामने आने लगती है जो ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ आते हैं। नथिंग ने अपने यूनिक डिजाइन वाले स्मार्टफोन्स बहुत जल्द ही मार्केट में एक खास जगह बना ली है। Nothing फैंस के लिए गुड न्यूज यह है कि कंपनी जल्द ही बाजार में एक नया स्मार्टफोन लाने जा रही है। नथिंग का अपकमिंग फोन Nothing Phone 3 होगा। अगर आप एक नया फोन लेने जा रहे हैं तो बस कुछ दिन का और इंतजार कर लीजिए फिर यह फोन भी आपको मार्केट में दिख जाएगा।
आपको बता दें कि Nothing की तरफ से अभी तक बाजार में चार स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है। इसमें Nothing Phone, Nothing Phone 2, Nothing Phone 2a और Nothing Phone 2a plus शामिल हैं। अब कंपनी अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने की तैयारी में है जिसमें लिस्ट में Nothing Phone 3 जोड़ा जाएगा। Nothing Phone 3 का डिजाइन कैसा रहने वाला है अब कंपनी ने इसकी झलक भी दिखा दी है।
कंपनी ने सोशल मीडिया में किया पोस्ट
UK कि इस दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक स्मार्टफोन का स्केच जारी किया है। फिलहाल कंपनी की तरफ से इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि यह स्केच किस स्मार्टफोन का है लेकिन इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि यह डिजाइन अपकमिंग Nothing Phone 3 को होगा।
कंपनी ने स्मार्टफोन के स्केच को शेयर करते हुए कैप्शन में WIP लिखा है जिसका अर्थ है वर्क इन प्रोग्रेस। डिजाइन के स्केच को देखकर यह साफतौर पर पता चलता है कि यह अपकमिंग ट्रांसपेरेंट स्मार्टफोन का डिजाइन है जिसमें स्केच को भी दिखाया गया है। बता दें कि कंपनी ने जो स्केच जारी किया है उसमें दो होरिजॉन्टल पिल शेप के दो स्ट्रक्चर दिखाई दे रहे हैं। यह डिजाइन काफी हद तक नथिंग फोन 2a पर मिलने वाले कैमरा मॉड्यूल की तरह दिखता है।
इस दिन लॉन्च हो सकता है Nothing Phone 3
नथिंग के CEO कार्ल पेई के कथित तौर पर लीक हुए ईमेल में अपकमिंग स्मार्टफोन की कुछ डिटेल जानकारी दी गई है। इसके मुताबिक कंपनी का अगला स्मार्टफोन Nothing Phone 3 के नाम से लॉन्च होगा। बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को 3 मार्च 2025 को लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी अपनी फोन 3 सीरीज के मिड रेंज वेरिएंट Phone 3a, Phone 3a Plus को मई के महीने में लॉन्च कर सकती है।