तैयारी में जुटे छात्र
प्रयागराज: यूपी का प्रयागराज शिक्षा का हब माना जाता है, जिसे IAS, PCS का फैक्ट्री भी कहा जाता है, लेकिन पीसीएस और समीक्षा अधिकारी की परीक्षा में आयोग की ओर से किया जा रहे कुछ बदलाव के चलते प्रतियोगी छात्र लगातार 5 दिनों तक धरना देकर अपनी मांग मनवा लिए. इसके बाद एक बार फिर प्रतियोगी छात्र अपने कमरे में कैद होकर पीसीएस जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा को पास करने के लिए तैयारी में जुट गए हैं.
10 घंटे हो रही है पढ़ाई
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पर चल रहे धरने के खत्म होने के बाद छात्रों ने जीत का जश्न मनाते हुए पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं, लोकल 18 से बात करते हैं प्रतियोगी छात्र अतुल कुमार यादव ने बताया कि 7 एवं 8 दिसंबर को होने वाली टीसीएस परीक्षा को आयोग की ओर से एकदिवसीय करते हुए 22 दिसंबर को अगली डेट घोषित की गई है.
ऐसे नहीं बहुत कम दिन ही बचता है, जिससे हम लोग पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपने कमरे में तैयारी करना शुरू कर दिए हैं. उन्होंने बताया कि केवल परीक्षा एकदिवसीय होना ही सफलता नहीं, हमारे लिए तो सबसे बड़ी सफलता होगी. जब हम एसडीएम या डीएसपी बन जाएंगे. इसके लिए सुबह से ही पढ़ाई शुरू हो जाती है और लगभग 10 घंटे की पढ़ाई रोज हो रही है.
बनाई तैयारी की रणनीति
प्रतियोगी छात्र अतुल कुमार यादव ने लोकल 18 के माध्यम से बताया कि उन्होंने पीसीएस परीक्षा की तैयारी की रणनीति तैयार कर ली है. किसी भी हाल में सफलता पाना प्रथम लक्ष्य है. उन्होंने बताया कि इतिहास, भूगोल, राज्य व्यवस्था के साथ करंट अफेयर्स जैसे महत्वपूर्ण विषय पर कॉन्फिडेंस बना रहे हैं, जिससे कि इससे आने वाले प्रश्नों को हम पूरी तरह सही कर सके.
वहीं, 150 प्रश्नों में नेगेटिव मार्क से बचते हुए 100 क्वेश्चन सही करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. जिससे कि घर के लोगों को ऐसा न लगे कि हम आंदोलन में ही रह गए, सफलता हासिल नहीं कर पाए. मां-बाप की उम्मीद के साथ अपने सपने को भी पूरा करने के लिए हम छात्र पूरी ईमानदारी के साथ तैयारी में जुट गए हैं.
Tags: Allahabad news, Local18, Prayagraj News, UP news
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 12:39 IST