Last Updated:February 04, 2025, 19:05 IST
PM Modi Parliament Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में बोलते हुए विपक्षी दलों से ओबीसी और एससी-एसटी जातियों के मसले पर दो सवाल पूछे. इसके बाद, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का रिएक्शन देखने ला...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- PM मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में विपक्षी दलों पर निशाना साधा.
- ओबीसी और एससी-एसटी को लेकर नागरिकों से पूछे दो सवाल.
- देखने लायक था समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव का रिएक्शन.
PM Modi Speech Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संसद के भीतर दो सवाल पूछे. ये सवाल यूं तो देश की जनता से पूछे गए थे, लेकिन निशाने पर विपक्ष था. मोदी ने कहा, “क्या कभी SC समुदाय के एक ही परिवार से एक साथ 3 सांसद हुए हैं? मैं यह भी पूछता हूं, मुझे बताएं कि क्या कभी ST समुदाय के एक ही परिवार से एक साथ 3 सांसद हुए हैं?” PM के सवाल पूछते समय विपक्षी नेताओं, खासतौर पर लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव की प्रतिक्रियाएं देखने लायक रहीं. पीएम का इशारा शायद नेहरू-गांधी परिवार और यादव परिवार की ओर था जिनके तीन-तीन सदस्य अभी सांसद हैं.
विपक्ष पर PM मोदी का निशाना
पीएम मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने कहा, “कुछ लोगों के लिए जाति के बारे में बात करना फैशन है. पिछले 30 वर्षों से OBC सांसद मांग कर रहे हैं कि OBC आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया जाए. आज जो लोग जातिवाद में लाभ देखते हैं, उन्होंने तब OBC समुदाय के बारे में नहीं सोचा. हमने OBC आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया. SC, ST और OBC को हर क्षेत्र में अधिक अवसर मिलें – हमने इस दिशा में बहुत मजबूती से काम किया है.” इसके बाद मोदी ने दोनों सवाल दाग दिए.
पीएम के सवाल पूछते समय, संसद टीवी का कैमरा पहले राहुल गांधी और अन्य कांग्रेसी सदस्यों की ओर घूमा. उसके बाद कैमरे ने अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के सांसदों का चेहरा दिखाया. अखिलेश के चेहरे पर कसमसाहट थी, मानों कुछ कहना चाह रहे हों पर कह नहीं पाए.
#WATCH | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कुछ लोगों के लिए जाति के बारे में बात करना फैशन है। पिछले 30 वर्षों से OBC सांसद मांग कर रहे हैं कि OBC आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया जाए। आज जो लोग जातिवाद में लाभ देखते हैं, उन्होंने तब OBC समुदाय के बारे में नहीं सोचा। हमने OBC आयोग… pic.twitter.com/rd8WZd3CA7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2025
एक परिवार से कई सांसद!
वर्तमान संसद में नेहरू-गांधी परिवार के तीन सदस्य हैं. राहुल के अलावा उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी लोकसभा सांसद हैं. दोनों की मां सोनिया गांधी अप्रैल 2024 में राज्यसभा के लिए चुनी गई थीं. वहीं, अखिलेश कन्नौज तो उनकी पत्नी डिंपल यादव मैनपुरी से लोकसभा सांसद हैं. अखिलेश के चचेरे भाई, धर्मेंद्र यादव पिछले साल आजमगढ़ से चुनकर लोकसभा पहुंचे हैं. अखिलेश के चाचा शिवपाल के बेटे, आदित्य यादव भी लोकसभा में हैं और बदायूं सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 04, 2025, 19:05 IST