मार्केट रिसर्च फर्म CMR ने भारतीय स्मार्टफोन मार्केट शेयर का आंकड़ा जारी किया है, जिसमें चीनी ब्रांड ने धमाकेदार वापसी की है। वहीं, भारत में iPhone की डिमांड सबसे ज्यादा बढ़ी है। प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में तो एप्पल ने Samsung को पछाड़ दिया है। यही नहीं, आईफोन की जबरदस्त डिमांड की वजह से एप्पल भारत के टॉप-5 स्मार्टफोन ब्रांड्स में पहली बार शामिल हुआ है। इसका नुकसान चीनी कंपनियों को हुआ है।
iPhone की खूब हुई बिक्री
CMR यानी साइबर मीडिया रिसर्च की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में एप्पल का मार्केट शेयर अन्य ब्रांड्स के मुकाबले काफी ज्यादा रहा है। पिछले साल प्रीमियम स्मार्टफोन बेचने में Samsung टॉप पर रहा था। साल की चौथी तिमाही यानी Q4, 2024 में एप्पल का मार्केट शेयर 72 प्रतिशत तक पहुंच गया है। iPhone 16 सीरीज के लॉन्च और फेस्टिव सीजन में सस्ते iPhone मॉडल्स की बिक्री ने एप्पल के मार्केट शेयर को लाभ पहुंचाया है।
2G फोन की घटी डिमांड
पिछली तिमाही में भारतीय यूजर्स ने सबसे ज्यादा 5G स्मार्टफोन खरीदे हैं। इसकी वजह से 2G फोन की बिक्री में 22 प्रतिशत तक की बड़ी गिरावट देखने को मिली है। 5G स्मार्टफोन के मार्केट शेयर की बात करें तो पिछली तिमाही में एक बार फिर से Vivo टॉप पर रहा है। चीनी कंपनी का मार्केट शेयर 19 प्रतिशत रहा है।
Xiaomi की जबरदस्त वापसी
2024 के ओवरऑल मार्केट शेयर की बात करें तो यहां Xiaomi की जबरदस्त वापसी हुई है। चीनी कंपनी का मार्केट शेयर 18 प्रतिशत रहा है। शाओमी ने दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung को पीछे छोड़ दिया है, जिसका मार्केट शेयर 16.9 प्रतिशत रहा है। वहीं, Vivo तीसरे नंबर पर पहुंच गया है, जिसका मार्केट शेयर 16.7 प्रतिशत है।
प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट की बात करें तो 2024 में Samsung, Apple और Vivo का दबदबा रहा है। प्रीमियम सेगमेंट में सैमसंग का मार्केट शेयर 28 प्रतिशत रहा है। वहीं, एप्पल का 25 प्रतिशत और वीवो का मार्केट शेयर 15 प्रतिशत रहा है। इसके अलावा वनप्लस, ओप्पो जैसे ब्रांड्स इस लिस्ट में शामिल हैं।
Nothing ने दिखाया दम
Q3, 2024 की तरह ही Q4, 2024 में भी चीनी ब्रांड Vivo का मार्केट शेयर सबसे ज्यादा रहा है। चीनी कंपनी का साल की आखिरी तिमाही में 18 प्रतिशत रहा है। वहीं, 15.2 प्रतिशत के साथ शाओमी दूसरे नंबर पर है। दक्षिण कोरियाई ब्रांड सैमसंग का मार्केट शेयर 15.1 रहा है। भारत में Nothing का ग्रोथ सबसे ज्यादा देखा गया है। कार्ल पे की कंपनी ने 2024 में 800 प्रतिशत का ग्रोथ दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें - 7000 रुपये से कम में LED Smart TV खरीदने की लगी होड़, नहीं मिलेगा ऐसा Offer