Last Updated:February 04, 2025, 23:49 IST
दिल्ली के गोविंदपुरी में सीएम आतिशी मार्लेना के ऑफिस के कर्मचारी गौरव को कैश बांटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने 5 लाख रुपये कैश बरामद किया है और जांच जारी है.
हाइलाइट्स
- गोविंदपुरी में 5 लाख कैश बांटते शख्स गिरफ्तार.
- सीएम आतिशी के ऑफिस के कर्मचारी पर आरोप.
- बीजेपी ने सीएम आतिशी को घेरा.
नई दिल्ली. दिल्ली के गोविंदपुरी थाने की पुलिस को एक कॉल मिली थी कि इलाके में कैश बांटा जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने कैश बांटने वाले को पकड़ लिया है. पुलिस जब मौके पर पहुंची और इलेक्शन कमीशन की टीम FST भी पहुंच रही है. कैश को गिनने के बाद ही साफ हो पाएगा कि पकड़ी गई रकम कितनी है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए शख्स का नाम गौरव है. जो सीएम आतिशी के दफ्तर में काम करता है. बीजेपी के मुताबिक दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में सीएम आतिशी मार्लेना के ऑफिस में काम करने वाले एक शख्स को कैश बांटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
सूत्रों के मुताबिक अभी तक 5 लाख रुपये कैश मिला है. जिस कार में कैश पकड़ा गया है वो कार प्राइवेट थी, मगर कार में ड्राइवर सरकारी था. सूत्रों ने कहा कि बरामद कैश करीब 5 लाख है और अचार संहिता में 50 हजार तक कैश लेकर चल सकते हैं. पुलिस अब गौरव और ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस इस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है.
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना का पीए गिरिखंड नगर में 5 लाख रुपए के साथ पकड़ा गया। एफआईआर दर्ज। कालकाजी में वोटरों को खरीदने की साजिश रची जा रही है। pic.twitter.com/cwYn7sKOwb
— Amit Malviya (@amitmalviya) February 4, 2025
सीएम आतिशी के पीए के साथ पकड़े गए शख्स गौरव की काफी चैट्स मिली है. पुलिस को बरामद मोबाइल फोन से लग रहा है कि कैश बांटने का जिम्मा ऊपर से आया था. कुछ वार्ड के लोगों के नाम हैं. कोड वर्ड में चैट्स में उन्हें कितना पैसा देना है, उसका जिक्र है. बीजेपी के नेता अमित मालवीय ने भी इस घटना का एक वीडियो एक्स पर शेयर किया है.
गोविंदपुर की घटना पर डीसीपी साउथ ईस्ट राज कुमार सिंह ने कहा कि हमे कॉल आई थी कुछ लोग कैस के साथ पकड़े गए हैं. हमारी टीम पहुंची. उन्होंने दो लोगों को हमें दिया है. ये MTS का स्टॉफ है. सीएम ऑफिस के साथ अटैच है. इनके पास से 5 लाख रुपये मिले हैं. आगे की जांच हम कर रहे हैं. चुनाव का समय है तो 50 हजार से ज्यादा कैस लेकर नहीं जा सकते. अभी तक जो पता चला है ये सीएम के पीए के सहायक का काम कर रहा था गौरव. दूसरा अजीत ड्राइवर का काम कर रहा था.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 04, 2025, 23:49 IST