Last Updated:February 04, 2025, 23:56 IST
Sweden School Attack: स्वीडन के ओरेब्रो शहर के एक स्कूल में हमले में 10 लोगों की मौत हुई, हमलावर भी मारा गया हो सकता है. पुलिस हमले की मंशा की जांच कर रही है. मृतकों की पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है.
हाइलाइट्स
- स्वीडन के ओरेब्रो शहर में स्कूल हमले में 10 लोगों की मौत.
- पुलिस के मुताबिक, हमलावर भी मारा गया है.
- मृतकों की पहचान और उम्र अभी सार्वजनिक नहीं की गई है.
स्वीडन के ओरेब्रो शहर में स्थित एक स्कूल में हुए हमले में लगभग 10 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने मंगलवार को इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हमलावर भी मारे गए लोगों में शामिल हो सकता है और अब भी स्कूल परिसर में अन्य संभावित पीड़ितों की तलाश की जा रही है. हालांकि, स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि संदिग्ध हमलावर ने खुद को गोली मार ली, लेकिन पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
ओरेब्रो पुलिस प्रमुख रोबर्टो ईड फॉरेस्ट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि फिलहाल हमले के पीछे की मंशा का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘आज करीब 10 लोगों की मौत हुई है, लेकिन हम इससे अधिक सटीक संख्या नहीं बता सकते. संदिग्ध हमलावर पुलिस के लिए अज्ञात था.’
पुलिस ने अभी तक मृतकों की पहचान या उनकी उम्र को सार्वजनिक नहीं किया है, न ही यह स्पष्ट किया है कि वे छात्र थे या शिक्षक.
इलाके में भारी पुलिस बल तैनात
यह हमला ओरेब्रो शहर के कैम्पस रिसबर्गस्का सेकेंडरी स्कूल में हुआ, जो राजधानी स्टॉकहोम से लगभग 200 किमी पश्चिम में स्थित है. यह एक बड़ा शिक्षण परिसर है, जहां बच्चों और वयस्कों के लिए कई स्कूल स्थित हैं. इस घटना के बाद बचाव दल और सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर अभियान चलाया.
स्वीडन के न्याय मंत्री गुन्नार स्ट्रोमर ने बताया कि पुलिस इस ऑपरेशन को पूरी गंभीरता से अंजाम दे रही है. उन्होंने कहा, ‘सरकार पुलिस के लगातार संपर्क में है और हालात पर करीबी नजर रखे हुए है.’
First Published :
February 04, 2025, 23:56 IST