Police Constable Bharti 2024: उत्तर प्रदेश और बिहार दोनों जगह पुलिस कांस्टेबल की भर्तियां चल रही हैं. उत्तर प्रदेश में जहां 60 हजार से अधिक पदों पर पुलिस कांस्टेबल की नियुक्तियां होंगी, वहीं बिहार में 21 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां होनी हैं. इन दोनों भर्तियों के लिए लिखित परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. अब दोनों भर्तियों में शारीरिक दक्षता परीक्षाएं होंगी, जिसके तहत दौड़ से लेकर हाइट, सीने की चौड़ाई तक की माप की जाती है. ऐसे में आइए समझते हैं कि बिहार और उत्तर प्रदेश दोनों की पुलिस कांस्टेबल भर्ती में कहां कितनी दौड़ लगानी पड़ेगी.
UP Police Constable Running: यूपी पुलिस कांस्टेबल के लिए कितनी दौड़
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षण (Physical Efficiency Test) होती है. शारीरिक दक्षता परीक्षण (Physical Efficiency Test) के तहत दौड़, हाई जंप, थ्रो आदि कराई जाती है. इसमें सबसे अहम होता है दौड़. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की दौड़ के जो मानक तय किए गए हैं, उसके अनुसार पुरुषों को 25 मिनट के भीतर 4.8 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी, जबकि महिलाओं को 14 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी. इसमें सबसे ध्यान देने वाली बात यह है कि जो भी अभ्यर्थी तय समय सीमा में दौड़ पूरी नहीं करेंगे, वह चयन प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे. मतलब साफ है कि यह परीक्षण सिर्फ क्वालिफाइंग है और इसके मार्क्स नहीं जोड़े जाते.
बिहार पुलिस भर्ती के लिए कितनी दौड़?
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test, PET) के तहत पुरुष अभ्यर्थियों को 6 मिनट में 1 मील (1.6 किमी) दौड़ पूरी करनी होगी. महिला अभ्यर्थियों को 4 मिनट से कम समय में 1 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी. पुरुष अभ्यर्थियों को 5 मिनट से कम समय में दौड़ पूरी करने पर पूरे 50 अंक मिलेंगे. 6 मिनट से अधिक समय लगाने वाले को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा. इसी तरह महिला उम्मीदवारों को 4 मिनट से अधिक समय में दौड़ पूरी करने वाले को अयोग्य करार दिया जाएगा.
किसको लगानी होगी अधिक दौड़
ऐसे में अगर आप बिहार और यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए होने वाली दौड़ की तुलना करेंगे, तो पाएंगे कि जहां एक तरफ यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए पुरुषों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ लगानी होगी, वहीं बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के दौरान पुरुष अभ्यर्थियों को 6 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी. महिलाओं की बात करें तो यूपी पुलिस कांस्टेबल में जहां महिलाओं को 14 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ लगानी होगी, वहीं बिहार में 4 मिनट में 1 किमी दौड़ना होगा. इस तरह देखें तो यूपी पुलिस में कांस्टेबल बनने के लिए बिहार के मुकाबले अधिक दौड़ लगानी होगी.
एक लाख युवाओं के लिए बड़ी खबर, बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती को लेकर बड़ा अपडेट
Tags: Bihar police, Govt Jobs, Jobs, Jobs news, UP police, UP Police Exam
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 10:46 IST