Last Updated:January 19, 2025, 22:03 IST
Public Opinion: बलियानाला से लगा होने के चलते वार्ड नंबर 11 काफी संवेदनशील है. हालांकि अब बलियानाला का ट्रीटमेंट चल रहा है लेकिन बरसात के समय यहां के कई इलाके भूस्खलन की जद में रहते हैं.
वार्ड नंबर 11 की जनता की सबसे बड़ी समस्या बलियानाला है.
नैनीताल. उत्तराखंड में निकाय चुनाव का प्रचार अपने अंतिम दौर में है. यहां 23 जनवरी को वोटिंग होगी और 25 जनवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे. प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं. नैनीताल में भी नगरपालिका चुनाव को लेकर हलचल तेज है. सरोवर नगरी में सबसे बड़ी समस्या बलियानाला क्षेत्र में होने वाला भूस्खलन है. इससे लगा हुआ कृष्णापुर वार्ड नंबर 11 है. ऐसे में यह वार्ड नैनीताल का महत्वपूर्ण वार्ड है. सभासद पद के लिए कुल 11 प्रत्याशी आमने-सामने हैं. दो महिला प्रत्याशी भी इस बार वार्ड मेंबर के लिए चुनाव लड़ रही हैं.
वार्ड नंबर 11 से सभासद उम्मीदवार कविता गंगोला ने लोकल 18 से कहा कि वह बीते कई साल से समाजसेवा कर रही हैं. उनकी शिक्षा भी नैनीताल के प्रतिष्ठित बिरला विद्या मंदिर से हुई है, जिस वजह से उनका जुड़ाव नैनीताल से रहा है. वह वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की अध्यक्ष भी हैं. वह नगर के कृष्णापुर वार्ड के विकास के लिए काम करेंगी. बलियानाला से लगा होने के कारण यहां वार्ड काफी संवेदनशील है. हालांकि अब बलियानाला के ट्रीटमेंट का काम चल रहा है लेकिन बरसात के समय यहां के कई इलाके भूस्खलन की जद में रहते हैं. ऐसे में इस वार्ड में तमाम तरह की परेशानियां देखने को मिलती हैं. उन्होंने कहा कि बीते पांच सालों में इस वार्ड का विकास नहीं हो पाया है. स्ट्रीट लाइटें टूटी हुई हैं, रास्ते खराब हैं. गाड़ी जाने की रोड नहीं हैं. ऐसे में यदि कोई व्यक्ति बीमार होता है, तो उसे अस्पताल तक ले जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. चुनाव जीतने के बाद इलाके में एंबुलेंस, स्ट्रेचर और रोड पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी.
विकास करने वाला हो सभासद
वार्ड नंबर 11 निवासी अंजली ने लोकल 18 से कहा कि बलियानाला कृष्णापुर वार्ड से लगा हुआ है. फिलहाल इसका ट्रीटमेंट चल रहा है लेकिन बरसात के दिनों में यहां कई जगह भूस्खलन का खतरा बना रहता है. वार्ड की सड़कें टूटी हैं. इलाके में गाड़ियां नहीं पहुंच पा रही हैं. वह ऐसा सभासद चाहती हैं, जो उनके इलाके का विकास करे. स्थानीय निवासी बिमला अधिकारी ने भी कहा कि वह ऐसा सभासद चाहती हैं, जो वार्ड का विकास करे. उन्होंने कहा कि अक्सर वार्ड की सड़कों पर सीवर का पानी बहता है. नालियां और सीवर लाइनें चोक हो जाती हैं. साथ ही रास्ते टूटे हुए हैं, स्ट्रीट लाइटें नहीं हैं. उन्हें उम्मीद है कि नवनिर्वाचित सभासद उनके वार्ड की समस्याओं को दूर करेगा.
महिला प्रत्याशी से उम्मीदें
वार्ड नंबर 11 की निवासी और पहली बार मतदान करने वालीं संगीता आर्य ने कहा कि वह पहली बार निकाय चुनाव में मतदान करेंगी, जिस वजह से वह काफी उत्सुक हैं. उनके वार्ड में काफी दिक्कतें हैं. उन्हें कॉलेज, बाजार जानें में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. रास्ते टूटे हुए हैं, स्ट्रीट लाइटें खराब हैं, जिस वजह से शाम के समय रास्तों में अंधेरा होता है. उन्हें उम्मीद है कि महिला प्रत्याशी इलाके का विकास करेंगी.
वार्ड में बाघ-तेंदुओं का खतरा
स्थानीय निवासी रेनू ने कहा कि वार्ड नंबर 11 में काफी समस्याएं हैं और पिछले पांच साल में कोई खास काम वार्ड में देखने को नहीं मिला है. इस बार उनकी उम्मीद महिला प्रत्याशियों से है. इलाके में तमाम समस्याएं हैं. सड़के खस्ताहाल हैं, इलाके में गाड़ी नहीं जाती, जिस वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. शाम होते ही आए दिन इलाके में बाघ-तेंदुए दिखते हैं, जिस वजह से लोग डर के साये में रहते हैं. वह चाहती हैं कि नया सभासद इन सभी समस्याओं को दूर करे.
Location :
Nainital,Uttarakhand
First Published :
January 19, 2025, 22:03 IST
Public Opinion: 'वार्ड नंबर 11 में समस्याओं का अम्बार, सभासद ऐसा हो जो...'