नई दिल्ली:
SSC Exam Dates Announced 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 2024 और 2025 में होने वाली कई महत्वपूर्ण परीक्षाओं के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. एसएससी नोटिस के अनुसार
संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) टियर 2 परीक्षा 2024 और जनरल ड्यूटी (GD) कांस्टेबल 2025 के लिए परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है. जो उम्मीदवार एसएससी 2024-25 परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in से एग्जाम शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं.
UP Police Constable 2024 भर्ती पर लेटेस्ट अपडेट, ड्राइवर एफिशिएंसी टेस्ट 16 दिसंबर को
एसएससी सीजीएल टियर 2
एसएससी एग्जाम शेड्यूल के अनुसार, एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा 18, 19, 20, 2025 जनवरी और जीडी कांस्टेबल परीक्षा 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21, 24 और 25 फरवरी 2025 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. इसके अलावा आयोग ने ग्रेड 'सी' स्टेनोग्राफर सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2023 से 2024 स्किल टेस्ट के लिए परीक्षा तिथियां जारी कर दी हैं. शेड्यूल के मुताबिक स्किल टेस्ट परीक्षा 6 दिसंबर को आयोजित की जाएगी.
एसएससी जीडी कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2024
आयोग परीक्षा से 15 दिन पहले एसएससी जीडी कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2024 और एसएससी सीजीएल टियर 2 एडमिट कार्ड 2024 जारी करेगा. इसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे.
सीजीएल और जीडी कांस्टेबल परीक्षा
सीजीएल और जीडी कांस्टेबल परीक्षा के माध्यम से लगभग 57,208 रिक्तियां भरी जाएंगी.कुल में से, 17,727 रिक्तियों पर एसएससी सीजीएल भर्ती 2024 परीक्षा के माध्यम से विभिन्न ग्रुप बी और सी पदों पर, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ), एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही के लिए 39,481 पदों को भरा जाएगा.