/
/
/
यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड तोड़ना जारी, अब आई कोच गौतम गंभीर की बारी, ध्वस्त हुआ 16 साल पुरानी कीर्तिमान
नई दिल्ली. भारतीय टीम के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल का जलवा विदेशी सरजमीं पर भी जारी है. पर्थ टेस्ट की पहली पारी में सस्ते में आउट होने के बाद उन्होंने दूसरी पारी में जोरदार वापसी की और 90 रन की पारी खेल दूसरे दिन नॉट आउट लौटे. इस युवा खिलाड़ी पर प्रदर्शन करने का दबाव था और उन्होंने उम्मीदों पर खरा उतरते हुए शानदार शुरुआत की. यशस्वी ने अपना नाम इतिहास में दर्ज कर लिया और गौतम गंभीर का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. अब वह टेस्ट क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बाएं हाथ के बल्लेबाज बन गए हैं.
टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने 16 साल तक यह रिकॉर्ड अपने नाम रखा था. 2008 में गंभीर ने 8 टेस्ट मैचों में 1134 रन बनाए थे और वह साल के पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे. गंभीर ने 70.87 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 3 शतक और 6 अर्धशतक लगाए थे. 2008 में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा था और गंभीर के अलावा वीरेंद्र सहवाग (1462 रन के साथ दूसरे स्थान पर), वीवीएस लक्ष्मण (1086 रन के साथ छठे स्थान पर) और सचिन तेंदुलकर (1063 रन के साथ नौवें स्थान पर) भी साल के टॉप 10 बल्लेबाजों की सूची में शामिल थे.
यशस्वी की दमदार बल्लेबाजी
यशस्वी इस साल यानी 2024 में 1209 रन के साथ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं. इस सूची में पहले स्थान पर जो रूट हैं जिन्होंने 14 मैचों में 1338 रन बनाए हैं. इंग्लैंड 28 नवंबर से 18 दिसंबर तक न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा. भारत 2024 में पर्थ के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन और टेस्ट मैच खेलेगा.
Tags: Border Gavaskar Trophy, Gautam gambhir, India vs Australia, Yashasvi Jaiswal
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 06:58 IST