नई दिल्ली. अगले सप्ताह आईपीओ मार्केट में खूब हलचल रहेगी. सोमवार से शुरू हो रहे कारोबारी हफ्ते में जहां 6 नए इश्यू लॉन्च होंगे, वहीं एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी समेत 4 की लिस्टिंग भी होगी. जो छह नए आईपीओ खुलेंगे, उनमें मेन बोर्ड से कोई भी इश्यू नहीं है. ये सभी एसएमई सेगमेंट से से संबंधित हैं. अगले हफ्ते चार आईपीओ की लिस्टिंग होगी उनमें मेन बोर्ड से और दो एसएमई आईपीओ हैं. मेन बोर्ड से एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ की लिस्टिंग 27 नवंबर को तो एनविरो इंफ्रा इंजीनियर्स लिमिटेड की 29 नवंबर को लिस्टिंग होगी.
सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को राजेश पॉवर सर्विसेज का आईपीओ खुलेगा. 160.47 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में कंपनी 93.47 करोड़ रुपये के 27.9 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी. वहीं 67 करोड़ रुपये के 20 लाख शेयर ओएफएस के तहत जारी किए जाएंगे. इश्यू 25 नवंबर से 27 नवंबर तक खुला रहेगा. इसका प्राइस बैंड 319 रुपये से 335 रुपये के बीच है. एक लॉट में 400 शेयर हैं.
ये भी पढ़ें- Maharashtra Election Result : महायुती की जीत शेयर बाजार में भी कर देगी बम-बम
राजपूताना बायोडीजल आईपीओ
राजपूताना बायोडीजल आईपीओ 26 नवंबर को खुलेगा और निवेशक 28 नवंबर तक इस इश्यू में पैसा लगा सकेंगे. आईपीओ का साइज 24.70 करोड़ रुपये है. इसका प्राइस बैंड 123 रुपये से 130 रुपये के बीच है. एक लॉट में एक हजार शेयर हैं. इसके लिए कम से कम 1.30 लाख रुपये निवेश करने होंगे.
अपेक्स इकोटेक लिमिटेड
अपेक्स आईपीओ का साइज 25.54 करोड़ रुपये है. कंपनी 34.99 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी. इसमें ओएफएस के तहत कोई भी शेयर जारी नहीं किया जाएगा. आईपीओ 27 नवंबर को खुलेगा और 29 नवंबर को बंद होगा. इसका प्राइस बैंड 71 से 73 रुपये के बीच है. इश्यू के एक लॉट में 1600 शेयर हैं.
आभा पावर एंड स्टील लिमिटेड
38.54 करोड़ रुपये का आभा पावर एंड स्टील लिमिटेड आईपीओ 27 नवंबर को खुलेगा. यह 29 नवंबर तक खुला रहेगा. इश्यू के तहत कंपनी 31.04 करोड़ रुपये के 41.39 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी, वहीं 7.50 करोड़ रुपये के 10 लाख शेयर ओएफएस के तहत बेचे जाएंगे. इश्यू प्राइस 75 रुपये प्रति शेयर है और एक लॉट में 1600 शेयर हैं.
अग्रवाल टफन्ड ग्लास इंडिया लिमिटेड
अग्रवाल टफन्ड ग्लास इंडिया लिमिटेड का आईपीओ 28 नवंबर को खुलेगा और 2 दिसंबर को बंद होगा. 62.64 करोड़ रुपये के इस एसएमई आईपीओ का प्राइस बैंड 105 से 108 रुपये के बीच है. एक लॉट में 1200 शेयर हैं.
गणेश इंफ्रालिमिटेड
इस आईपीओ का इश्यू साइज 98.58 करोड़ रुपये है. कंपनी करीब 1.19 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी. आईपीओ 29 नवंबर से 3 दिसंबर तक खुला रहेगा. आईपीओ का प्राइस बैंड 78 से 83 रुपये के बीच है. एक लॉट में 1600 शेयर हैं.
Tags: Business news, IPO, Share market
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 08:44 IST