जनता की तश्विर
Public Opinion:झारखंड में चुनावी नतीजे पलामू में मोदी मैजिक को नकारते हुए सामने आए. यहां मईया सम्मान का असर देखने को मि ...अधिक पढ़ें
- News18 हिंदी
- Last Updated : November 24, 2024, 11:17 IST
Public Opinion. झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में इंडिया गठबंधन ने बहुमत हासिल किया है.जिसका असर पलामू जिले में भी देखने को मिला है.पलामू के लोगों ने चुनावी नतीजे के पीछे मंईयां योजना को बड़ा फेक्टर मान रहे है.पलामू जिले में भी 2019 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार बड़ा बदलाव देखने को मिला है.जहां 2019 विधानसभा चुनाव में पलामू के पांच सीट में से चार सीट पर बीजेपी का कब्जा था.वहीं अबकी बार केवल दो सीट पर ही बीजेपी अपना कब्जा कर पाई है.
दरअसल, 23 नवंबर को ईवीएम का पिटारा खुलने के बाद झारखंड की जनता का जनादेश सबसे सामने आ गया.इस बार फिर हेमंत सोरेन अपनी सरकार बनाने को तैयार है.लोकल18 झारखंड ने इस संबंध में जब पलामू की जनता से ये जानना चाहा की इस बार का नतीजा किस फैक्टर पर आधारित है.तो आइए जानते है लोगों ने क्या कहा……
पलामू में दिखा मईया सम्मान का जादू
पलामू जिले के पांचों विधानसभा की बात करें तो इस बार बदलाव देखने को मिला है.2019 में यहां से भारतीय जनता पार्टी के झोली में चार सीट थे.वहीं अबकी बार केवल दो सीटें ही हाथी में आए है.इस संबंध में शाहपुर निवास पप्पू पांडे ने कहा की झारखंड में मईया सम्मान योजना का जादू चला है.जिसका असर पलामू जिले के पांचों विधानसभा सीट पर देखने को मिला है.जिसमें तीन सीट पर इंडिया गठबंधन ने कब्जा किया है.वहीं दो सीट बीजेपी के झोली में गया है.उन्होंने कहा की दोनों सीटों पर योगी मैजिक काम किया है.जिस वजह से ये सीटें बीजेपी के हाथ लगी है.वरना पांचों सीट पर मईया सम्मान योजना का जादू देखने को मिलता.हालाकि जीत में ज्यादा अंतर भी नही दिखा है.
लगातार तीसरी बार जीते विधायक
राजीव रंजन उपाध्याय और प्रभु दयाल गुप्ता का कहना है की पलामू जिले में मईया सम्मान योजना का जादू देखने को मिला है.वहीं दो सीटों पर मोदी मैजिक का असर दिखा है.डाल्टनगंज सीट से बीजेपी उम्मीदवार आलोक चौरसिया लगातार तीसरी जीत दर्ज की है.इसके साथ हीं उन्होंने साबित कर दिया है की वो एक लोकप्रिय विधायक है.उन्होंने बताया की मोदी फैक्टर का असर था की पलामू से बीजेपी को दो सीट मिली है.अब देखना होगा की ये पांच साल में कितने काम करते है.लोकतंत्र का फैसला जनता के हाथ में होता है.अब जो जीता वही सिकंदर होता है.अब हैट्रिक जीत तो गए है मगर 10 साल में जो नहीं किए है अब 5 साल में काम करें विधायक.
महिलाएं है बेहद खुश
डाल्टनगंज निवासी अनामिका शर्मा ने लोकल18 से कहा की मैं बहुत खुश हूं.झारखंड में फिर से हेमंत सोरेन की सरकार बन रही है. मईया सम्मान योजना का पूरा असर देखने को मिला है.4 महीने से खाते में ससमय योजना की कुश्ती मिली है.अब दिसंबर महीने से ये बढ़ने भी वाला है.सरकार इसे समय से बरकार रखे.ऐसा न हो की सरकार बन गई तो योजना भी भूल जाए.
सबसे पहले सरकार करे ये काम
सैलेश कुमार ने कहा की अब जनता का जनादेश सबसे सामने है.सरकार फिर से हेमंत की बन रही है.ऐसे में सरकार सबसे पहले बेरोजगारों को रोजगार देने का काम करे.जो बेरोजगार युवक युवतियां रोजगार की आस में बैठे उनके लिए रोजगार का विकल्प निकाले.वहीं सैलेंद्र सुमन ने कहा की मईया सम्मान का जादू पलामू जिले में भी दिखा है.इस बार सरकार बनने के बाद सबसे पहले जो भी झारखंड में मिनरल्स है.उसके लिए सरकार यहां खाली जमीन पर इंडस्ट्री बैठाए.झारखंड को आगे बढ़ाने का काम करें.युवाओं को रोजगार देने का काम करें.छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और झारखंड का जन्म एक ही साल हुआ था.लेकिन छत्तीसगढ़ हमलोग से बहुत आगे चला गया.अबकी बार सरकार ऐसा काम करे की देश भर में झारखंड का अपना नाम हो सके.
पलामू के पांचों विधानसभा से ये जीते
बता दें की 2024 विधानसभा चुनाव में पलामू जिले के पांच विधानसभा सीट में दो पर बीजेपी और तीन सीट पर इंडिया गठबंधन ने कब्जा जमाया है. डाल्टनगंज विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार आलोक चौरसिया 890 वोट से जीते.पांकी विधानसभा सीट से भी बीजेपी उम्मीदवार कुशवाहा शशि भूषण मेहता ने 9796 वोट से जीत दर्ज की है.वहीं छतरपुर विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार राधा कृष्ण किशोर 736 वोट से जीते.वहीं विश्रामपुर से आरजेडी प्रत्याशी नरेश सिंह 14587 वोट से जीते. और हुसैनाबाद से आरजेडी प्रत्याशी संजय सिंह यादव 34364 वोट से जीत हासिल किए है.
Editer- Anuj Singh
Tags: Jharkhand news, Local18, Palamu news, Public Opinion
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 11:17 IST