फाइल फोटो
रायपुर:- छत्तीसगढ़ में हुए एकमात्र रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने कांग्रेस के आकाश शर्मा को 46,167 वोटों के बड़े अंतर से हराया. सुनील सोनी को कुल 89,220 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के आकाश शर्मा के पक्ष में 43,053 वोट पड़े. पोस्टल बैलेट में भी भाजपा ने बढ़त बनाई, जहां उसे 161 वोट मिले, जबकि कांग्रेस को 76 वोट मिले.
इस जीत को भाजपा समर्थक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य स्तर पर पार्टी की नीतियों का परिणाम और पूर्व विधायक बृजमोहन अग्रवाल के द्वारा किए गए कामों को मानते हैं. वहीं कुछ मतदाताओं का मानना है कि यह चुनाव जन आकांक्षाओं और स्थानीय मुद्दों पर आधारित था. उनका कहना है कि जनता ने जिस पार्टी को चुना है, उससे उम्मीद है कि वह रायपुर दक्षिण के विकास को प्राथमिकता देगी. Local18 ने रायपुर दक्षिण के जनता से बातचीत की है.
उम्मीद के हिसाब से नहीं मिले वोट
कुशालपुर निवासी विष्णु कुमार साहू ने कहा कि चुनाव का रिजल्ट तो जान रहे थे कि 100 प्रतिशत कन्फर्म सुनील सोनी जीतने वाले हैं. लेकिन हमारी उम्मीदों के हिसाब से कम वोट मिले और ज्यादा वोट मिलना चाहिए था. इसकी वजह यह है कि उपचुनाव के कारण बहुत से लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया. वोट प्रतिशत कम हुआ, इसलिए जीत का अंतर भी कम हुआ है. लेकिन अच्छा वोट मिला है. मंजू राणा और सुरेखा साहू का कहना है कि हमको लग रहा था कमल छाप जीतेगा, क्योंकि हम कमल छाप में वोट देते हैं. हम हिन्दू हैं, इसलिए कमल छाप में वोट देते हैं. महिलाओं को बीजेपी की सरकार हर महीने एक हजार पैसे दे रही है.
सरकार की योजनाओं से खुश
मायाराम देवांगन का कहना है कि हमें पहले से पता था कि सुनील भैया चुनाव जीतकर आने वाले हैं. बृजमोहन अग्रवाल रहते, तो और ज्यादा वोट उन्हें मिले रहता. माला दीप का कहना है कि शुरू से उम्मीद थी कि सुनील सोनी चुनाव जीत रहे हैं. महिलाओं ने बढ़-चढ़कर बीजेपी को वोट किया. इसका कारण यह है कि महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है. ममता यादव ने कहा कि महिलाओं को पूरी उम्मीद थी कि उपचुनाव में बीजेपी की जीत होने वाली है. सरकार की योजनाओं से हम लोग खुश हैं. बृजमोहन अग्रवाल जी के द्वारा किए गए कामों लेकर खुश हैं, इसलिए उन्हें जीताना चाहते थे. नए विधायक सुनील सोनी से उम्मीद है कि महिलाओं को नए-नए काम मिले.
Tags: By election, Chhattisgarh news, Local18, Raipur news
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 11:24 IST