हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी से बढ़ी ठंड
शिमलाः हिमाचल प्रदेश में ठंड का आलम बढ़ना शुरू हो गया है. प्रदेश के ऊपरी हिस्सों में ताजा हिमपात देखने को मिला है. इस कारण प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी तापमान में गिरावट देखने को मिली है. ऊपरी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के कारण लोगों को राहत मिली है. लेकिन, निचले क्षेत्रों में अभी भी शुष्क ठंड से लोग त्रस्त है. यह शुष्क ठंड कई प्रकार की बीमारियों का कारण भी बन रही है. नवंबर माह में अभी तक सामान्य से 100 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है. प्रदेश में सूखे के हालत देखने को मिल रहे है. इसके अलावा कोहरे के कारण भी मैदानी क्षेत्रों में लोग परेशान है.
शनिवार सुबह से ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में मौसम में ठंडक देखने को मिल रही थी. वहीं, शिमला सहित विभिन्न क्षेत्रों में भी हल्के बादल छाए रहे. शनिवार शाम करीब 5 बजे अटल टनल रोहतांग, लाहौल स्पीति और कुल्लू की ऊंची पहाड़ियों पर ताजा बर्फबारी देखने को मिली. इस दौरान हल्के बर्फ के फाहे देखने को मिले. पुलिस प्रशासन ने भी लोगों को एतिहात बरतने की सलाह दी है. बर्फबारी के कारण हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, प्रदेश में 29 नवंबर तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान था.
आगामी दिनों में नहीं बारिश का पूर्वानुमान:
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 4 से 5 दिनों तक बारिश का पूर्वानुमान नहीं है. हालांकि, कुछ क्षेत्रों के लिए घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. 24 से 26 नवंबर तक प्रदेश के कई हिस्सों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान बिलासपुर, सुंदरनगर और मंडी में सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाया रहेगा, जिस कारण विजिबलिटी भी कम रहेगी. वहीं, ऊना और हमीरपुर के कुछ हिस्सों में घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. बीत 24 घंटों में बिलासपुर में हल्की धुंध के कारण विजिबलिटी 500 मीटर तक रिकॉर्ड की गई.
Tags: Himachal news, Local18, Shimla News, Snow fall
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 08:58 IST