Last Updated:February 04, 2025, 19:19 IST
MBBS Seats, PM Narendra Modi: देश में ST, SC, OBC के लिए एमबीबीएस की कितनी सीटें हैं, इसका ब्यौरा पीएम नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा में दिया. आप भी जान लीजिए.
MBBS Seats, PM Narendra Modi: पीएम नरेन्द्र मोदी ने संसद में आज अपने भाषण के दौरान मेडिकल कॉलेजों व एमबीबीएस सीटों की चर्चा की. इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेजों की संख्या के साथ साथ एसटी, एससी, ओबीसी के लिए उपलब्ध एमबीबीएस सीटों का ब्यौरा भी दिया. पीएम मोदी ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले देश में कुल 387 मेडिकल कॉलेज हुआ करते थे, लेकिन साल 2014 के बाद आज देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 780 हो गई है. इसी तरह उन्होंने एमबीबीएस सीटों की चर्चा करते हुए बताया कि 2014 से पहले एससी छात्रों के लिए एमबीबीएस की सीटें 7700 थीं, जो दस सालों में बढ़कर 17000 हो गई हैं. इसी तरह उन्होंने अपने भाषण में बताया कि साल 2014 से पहले एससी अभ्यर्थियों के लिए एमबीबीएस की सीटें 3800 थीं. अब ये संख्या बढ़कर 9000 हो गई हैं.
MBBS Seats For OBC: ओबीसी के लिए कितनी हैं एमबीबीएस की सीटें
पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इसी तरह ओबीसी वर्ग के युवाओं के लिए एमबीबीएस की सीटें वर्ष 2014 से पहले 14000 से कम थीं, लेकिन आज ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए एमबीबीएस की सीटें 32000 हो गई हैं. इसी तरह पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दस सालों में हर सप्ताह एक नई यूनिवर्सिटी बनी है. उन्होंने बताया कि इसी तरह देश में हर दो दिन में एक नया कॉलेज बना है. पीएम मोदी ने कहा कि हर दिन देश में एक आईटीआई भी बनी है.
Reservation successful MBBS Admission: एमबीबीएस एडमिशन में कितना आरक्षण?
एमबीबीएस कोर्सेज में एडमिशन के लिए OBC, SC और ST उम्मीदवारों को आरक्षण भी मिलता है. आपको बता दें कि एमबीबीएस में एडमिशन के समय एससी वर्ग के उम्मीदवारों को 15 प्रतिशत, एसटी को 7.5 प्रतिशत, ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) को 27 प्रतिशत, ईडब्ल्यूएस को 10 प्रतिशत,पीडब्ल्यूडी को 5 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलता है.
First Published :
February 04, 2025, 19:19 IST