SUV Sales: शहर से लेकर गांव तक गर्दा उड़ा रही ये देसी एसयूवी

6 days ago 2

नई दिल्ली. महिंद्रा स्कॉर्पियो भारतीयों की पसंदीदा एसयूवी बन चुकी है. देसी कंपनी की यह मिडसाइज एसयूवी महज एक गाड़ी नहीं, बल्कि एक पहचान बन गई है. इसकी हर महीने बंपर बिक्री इस बात का सबूत है. दिलचस्प बात यह है कि महंगी होने के बावजूद यह एसयूवी बिक्री के मामले में लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है.

अक्टूबर 2024 में महिंद्रा स्कॉर्पियो की कुल 15,677 यूनिट्स बिकीं. यह आंकड़ा बीते साल अक्टूबर 2023 में बिकी 13,578 यूनिट्स की तुलना में 15% ज्यादा है. सितंबर 2024 में जहां 14,438 यूनिट्स बिकी थीं, वहीं अक्टूबर में फेस्टिव सीजन का फायदा इसे मिला. स्कॉर्पियो की यह सेल्स ग्रोथ इस बात को साबित करती है कि ग्रामीण और शहरी इलाकों में यह एसयूवी लोगों की पहली पसंद बनी हुई है.

लुक, पावर और फीचर्स का दमदार कॉम्बिनेशन
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के Z2, Z4, Z6 और Z8 जैसे ट्रिम्स में कुल 34 वेरिएंट्स उपलब्ध हैं. इसकी कीमतें 13.85 लाख रुपये से शुरू होकर 24.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं. स्कॉर्पियो-एन में 2.2-लीटर डीजल और 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है. यह एसयूवी 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है. इसके अलावा, 2WD और 4WD ड्राइवट्रेन विकल्प इसे ऑफरोडिंग के लिए भी परफेक्ट बनाते हैं.

Mahindra scorpio income  october 2024, mahindra scorpio income  october, mahindra scorpio n sales, mahindra scorpio classical  price, mahindra scorpio classical  specifications, mahindra scorpio n price

डिजाइन की बात करें तो स्कॉर्पियो-एन डीप फॉरेस्ट, मिडनाइट ब्लैक, व्हाइट, सिल्वर और रेड जैसे आकर्षक कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है. इसके 6 और 7-सीटर विकल्प इसे परिवार के लिए भी बेहतरीन बनाते हैं.

पावर और कीमत का सही मेल
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक S और S11 वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इसकी कीमत 13.62 लाख रुपये से 17.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. यह एसयूवी 7 और 9-सीटर विकल्प के साथ आती है. इसमें 2184 सीसी का डीजल इंजन है, जो 130 बीएचपी की पावर और 300 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. 14 kmpl तक की माइलेज देने वाली यह रियर व्हील ड्राइव एसयूवी शहर और गांव दोनों के लिए उपयुक्त है.

Mahindra scorpio income  october 2024, mahindra scorpio income  october, mahindra scorpio n sales, mahindra scorpio classical  price, mahindra scorpio classical  specifications, mahindra scorpio n price

क्यों खास है महिंद्रा स्कॉर्पियो?
महिंद्रा स्कॉर्पियो की लगातार बढ़ती लोकप्रियता का कारण इसका दमदार परफॉर्मेंस, आकर्षक लुक और भरोसेमंद ब्रांड इमेज है. यह एसयूवी न सिर्फ स्टाइलिश है, बल्कि भारतीय सड़कों और मौसम के हिसाब से भी पूरी तरह फिट बैठती है. यही वजह है कि यह अपने सेगमेंट में टाटा नेक्सॉन और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी एसयूवी को भी पछाड़ रही है.

Tags: Auto News, Auto sales

FIRST PUBLISHED :

November 16, 2024, 13:17 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article