/
/
/
Tonk Thappad Kand: पीड़ितों को मुआवजा देगी राजस्थान सरकार, 28 गांवों के लिए आई खुशखबरी, जानें डिटेल
दौलत पारीक. टोंक. टोंक जिले के समरावता गांव में उपचुनाव के बाद निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ्तारी और इससे पहले हुए उपद्रव मामले में सरकार से समझौता हुआ है. समरावता कांड की जांच राज्य सरकार ने डिवीजनल कमिश्नर से कराने का फैसला लिया है. समरावता में कार और बाइक जलाने के मामले में सरकार पीड़ितों को मुआवजा देगी. समरावता समेत 28 गांव उनियारा उप खंड में शामिल किए जाएंगे. निर्दोषों को छोड़ने का फैसला भी सरकार ने लिया है. कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की गृह राज्य मंत्री जवाहर बेडम से मुलाकात के बाद फैसला लिया गया. समरावता में मतदान के दिन नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ मारा था.
इधर ग्रामीणों ने सरकार के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने मुआवजा बढ़ाने, सभी निर्दोषों को रिहा करने के साथ पुलिस थाने और कोर्ट के चक्कर लगाने की बजाय गांव में कैंप लगाकर सभी मामलों को निपटाने की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि समरावता को उनियारा में जोड़ने की मांग का नरेश मीणा ने समर्थन किया लेकिन धरने के दौरान पुलिस ने निर्दोष लोगों पर लाठियां बरसाईं. घरों और वाहनों में आग लगाई. ऐसे में अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने के साथ ग्रामीणों के नुकसान की भरपाई और दोषी अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज करने की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि आज भी बड़ी संख्या में ग्रामीण गांव में आने से डर रहे हैं. पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों ने धमकाया ऐसे में रबी फसलों में काम करने के लिए लोग अपने खेतों में नहीं जा पा रहे हैं.
Tags: Rajasthan news, Tonk news
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 20:42 IST