/
/
/
UP Police Sipahi Bharti Result: यूपी के इन दो गांव से थोक के भाव में अभ्यर्थियों का चयन, सगे-भाई बहन ने भी पास की परीक्षा
हाइलाइट्स
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में दो गांवों का बजा डंका सिपाही भर्ती परीक्षा में यूपी के दो गांव से 36 का हुआ चयन मुजफ्फरनगर और गोंडा के दो गांव के युवाओं का दिखा कमाल
लखनऊ. उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया. विज्ञापन के सापेक्ष ढाई गुना अधिक अभ्यर्थियों को फिजिकल के लिए चयनित किया गया. सिपाही भर्ती परिसखा में दो जिलों के दो गांवों के अभ्यर्थियों का दबदबा देखने को मिला । इन गांवों से थोक के भाव में अभ्यर्थियों का चयन हुआ है.
पहला है मुजफ्फरनगर जिले के मीरापुर के कासमपुर खोला गांव, यहां के 26 युवाओं ने सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है. इनमें सगे भाई-बहन भी शामिल हैं. दूसरा है गोंडा जिले के करुवावारा गांव, जहां के 10 अभ्यर्थियों के लिखित परीक्षा पास कर गांव का नाम रोशन किया है. दोनों ही गांव के सफल अभ्यर्थी अब फिजिकल की तैयारी में जुट गए हैं.
यह भी पढ़ें: योगी कैबिनेट की अहम बैठक आज, नजूल संपत्ति समेत कई अहम प्रस्ताव को मिलेगी मंजूरी
कासमपुर खोला के 70 युवक-युवतियों ने दी थी परीक्षा
मुजफ्फरनगर के कासमपुर खोला के 70 युवक-युवतियों ने सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा दी थी, जिसमें से 21 युवक और 5 युवतियों का चयन फिजिकल टेस्ट के लिए हुआ है. इनमें गांव के एक भाई बहन भी शामिल है. इतनी ज्यादा संख्या में युवक-युवतियों के चयन पर गांव वालों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है. अब उनका अगला लक्ष्य फिजिकल पास कर नौकरी ज्वाइन करने की है.
मजदूर के बेटे ने भी पास की परीक्षा
इसी तरह गोंडा जिले के करुवापारा गांव में भी 10 लोगों के चयन से खुशी की लहर है. एक मजदूर के बेटे ने भी सिपाही भर्ती परीक्षा में अपना परचम लहराया है. इसके साथ ही डायल 112 में तैनात ड्राइवर के बेटे को भी सफलता मिली है. रोडवेज में कंडक्टर रहे अमन पांडे का भी चयन फिजिकल के लिए हुआ है.
Tags: Lucknow news, UP latest news, UP Police Exam
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 10:39 IST